Kawasi Lakhma Arrested : छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा गिरफ्तार

Kawasi Lakhma Arrested : छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को आज बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी ED दफ्तर में उनसे तीसरी बार की जा रही पूछताछ के दौरान हुई। सूत्रों के अनुसार, लखमा को शाम तक कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़े :- IND vs IRE: स्मृति मंधाना की विस्फोटक सेंचुरी,भारतीय क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, वनडे में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

इससे पहले 2 बार उनसे 8-8 घंटे ​​​​ED के अधिकारियों ने पूछताछ की थी। दफ्तर में अंदर घुसने से पहले लखमा ने कहा कि, आज पूछताछ के बुलाया गया था। इसलिए आया हूं। देश कानून के हिसाब चलता है, अगर कानून के हिसाब से बुलाएंगे, तो मैं 25 बार आऊंगा। लखमा ने कहा कि, ED के अधिकारी जो सवाल करेंगे, उसका जवाब दूंगा। उनका सम्मान करुंगा। (Kawasi Lakhma Arrested)

ED के अधिकारियों ने आज कवासी को पूछताछ के लिए CA के साथ बुलाया था। लेकिन वे अकेले ही ED दफ्तर पहुंचे थे। लखमा ने बताया कि, उनके सीए बाहर हैं, इस वजह से वह नहीं आए हैं। (Kawasi Lakhma Arrested)

ED ने आज तीसरी बार पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश लखमा को पूछताछ के लिए बुलाया था , पूछताछ के बाद कवासी लखमा को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ़्तारी के बाद जस्टिस अतुल श्रीवास्तव की कोर्ट में कवासी लखमा को पेश किया गया है. वहीं उनके बेटे हरीश लखमा भी कोर्ट पहुंचे हुए हैं.

छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला भी जानिए

दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में 11 मई, 2022 को आयकर विभाग ने पूर्व IAS अनिल टुटेजा, उनके बेटे यश टुटेजा और पूर्व सीएम की उप सचिव सौम्या चौरसिया के खिलाफ याचिका दायर की थी, जिसमें बताया गया था कि छत्तीसगढ़ में रिश्वत, अवैध दलाली के बेहिसाब पैसे का खेल चल रहा है। रायपुर का अनवर ढेबर अफसरों के साथ मिलकर अवैध रुप से सिंडिकेट चला रहा है। इस खुलासे के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने 18 नवंबर 2022 को PMLA Act के तहत मामला दर्ज किया। ईडी ने अब तक 2161 करोड़ रुपये के घोटाले की चार्जशीट में जिक्र अदालत में किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!