ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत को मिला फ्रांस का साथ, मैक्रों ने किया समर्थन का ऐलान

Olympics in India: भारत को ओलंपिक गेम्स की मेजबानी करने के लिए फ्रांस का साथ मिल गया है. भारत के दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इसे लेकर शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा, ‘फ्रांस भारत के उस इरादे का समर्थन करेगा, जिसके तहत वह भविष्य में भारत में ओलंपिक गेम्स का आयोजन करना चाहता है.

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़-ओडिशा हाईवे पर भीषण हादसा, 7 लोगों की मौत, पटना में गई 5 की गई जान, देखें LIVE वीडियो

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा, ‘हमें आपके साथ खेलों पर मजबूत सहयोग बनाने में खुशी होगी. हम भविष्य में भारत में ओलंपिक खेलों के आयोजन के आपके इरादे का निश्चित रूप से समर्थन करेंगे. (Olympics in India)

बता दें कि भारत पहले भी दो बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए प्रयास कर चुका है. 2014 के एशियाई खेलों के सफल आयोजन के बाद भारत ने 2024 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भी बोली लगाई थी, लेकिन वह सफल नहीं रही थी. हालांकि, भारत सरकार का ओलंपिक खेलों की मेजबानी का सपना अभी भी पूरा नहीं हुआ है और वह लगातार इस दिशा में प्रयास कर रहा है. (Olympics in India)

Related Articles

Back to top button