Karnataka Election Result: रुझानों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत, लेकिन शाम को फैसला होगा

Karnataka Election Result: कर्नाटक विधानसभा चुनाव आज का दिन परीक्षा का दिन है। सभी 224 सीटों पर मतगणना जारी है। शुरूआती रूझानों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। 11 40 बजे तक के रूझानों में कांग्रेस 117 , भाजपा 76, जेडीएस 26 और अन्‍य 7 पर आगे चल रहे हैं। एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिखाई गई, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि किसी दल को बहुमत न मिले। ऐसे में जेडीएस (JDS) की भूमिका अहम हो सकती है। कर्नाटक में अभी भाजपा की सरकार है।

जानकारी के लिए बता दें कि जेडीएस पार्टी कर्नाटक की एक क्षेत्रीय पार्टी है। जेडीएस प्रमुख कर्नाटक के चन्नपट्टन विधानसभा सीट से दूसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बीजेपी ने कुमारस्वामी का विजयी रथ रोकने के लिए सीपी योगश्वर को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने गंगाधर एस को मैदान में उतारा है।

यह भी पढ़ें:- Karnataka Election Results: कर्नाटक में सभी 224 विधानसभा क्षेत्रों से मिलने लगे रुझान ,कांग्रेस ने रुझानों में पार किया बहुमत का आंकड़ा

चुनाव के नतीजे आने से पहले जेडीएस प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने पत्रकारों से कहा कि हमें अच्छी चीजों की उम्मीद हैं। मेरी कोई मांग नहीं है, मेरी एक छोटी पार्टी है, मैं कैसे मांग कर सकता हूं। वहीं इस बार जेडीएस पार्टी के एग्जिट पोल में 30 से 40 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद जताई गई है। वहीं पिछली बार जेडीएस को कुल 37 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, जो तीसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी। Karnataka Election Result

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव 2018 में जेडीएस ने कांग्रेस के साथ गठबंधन की सरकार बनाई थी. उस समय कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, उन्होंने कुल 80 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन वाली सरकार मात्र 14 महीनों के ही गिर गई थी, क्योंकि 17 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और वे सत्तारूढ़ गठबंधन से बाहर आ गए. अगर इस बार भी पिछली बार की स्थिति बनती है तो शायद जेडीएस कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकती है। Karnataka Election Result

कांग्रेस कार्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू 

इस समय कांग्रेस को 117, भाजपा 76, जेडीएस को 23 और अन्य को दो सीटें मिलती दिख रही हैं। 10 मई को सूबे की 224 विधानसभा सीटों पर 72.82 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे। इस बार चुनाव में कुल 2,615 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया।

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार, जगदीश शेट्टार, मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं। सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र ने कहा कि मेरे पिता को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा, “जय बजरंगबली, तोड़ दी भ्रष्टाचार की नली।’ जेडीएस नेता कुमारस्वामी रामनगर की चन्नापटना विधानसभा सीट से पीछे चल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button