अचानक बीमार हुए बालक छात्रावास के 26 छात्र, 3 स्टूडेंट्स की हालात खराब

Kondagaon Post Matric Hostel: कोंडागांव के पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास के 26 स्टूडेंट्स अचानक बीमार हो गए हैं, जिससे हड़कंप मच गया है। बता दें कि छात्रावास में 137 विद्यार्थी रहकर पढ़ाई करते हैं, जिन्हें सोमवार सुबह खाने में करेला और आलू की सब्जी के साथ चावल दिया गया था। छात्रावास अधीक्षक बृजलाल नाग ने बताया कि खाना खाने के बाद एक-एक कर 26 बच्चे बीमार पड़ गए। अधिकांश बच्चे सिरदर्द और बुखार की शिकायत कर रहे थे। वहीं कुछ बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ को स्वस्थ और खुशहाल बनाने हो रहे उल्लेखनीय कार्य: CM बघेल
वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि अभी बच्चों के ब्लड को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, लेकिन घबराने जैसी कोई बात नहीं है। 26 में 3 की हालत थोड़ी ज्यादा खराब है। हालांकि इलाज से जल्द तीनों ठीक हो जाएंगे। डॉक्टर ने फूड पाॅइजनिंग की आशंका जताई है। इधर, मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में भी ऐसे ही घटना सामने आई है। दरअसल, रामपुर चौकी के मंडवा बस्ती स्थित आदिवासी छात्रावास के 100 से ज्यादा छात्रों की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई, जिन्हें विक्टोरिया और मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Kondagaon Post Matric Hostel)
कलेक्टर ने की पीड़ित छात्रों से मुलाकात
वहीं मंगलवार को जबलपुर सौरभ कुमार सुमन ने फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए छात्रों से मुलाकात की। साथ ही उनका हालचाल जाना। बता दें कि आदिवासी हॉस्टल के 100 से ज्यादा छात्र सोमवार को खाना खाने के बाद बीमार हो गए थे, जिन्हें विक्टोरिया और मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी छात्रों का इलाज जारी है। सभी छात्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में पढ़ते हैं, जो आदिवासी छात्रावास में रहते हैं। फिलहाल सभी छात्रों की स्थिति ठीक है। डॉक्टर्स की टीम लगातार स्टूडेंट्स की जांच कर रही है। (Kondagaon Post Matric Hostel)