Trending

कोयला खदान के वर्कशॉप पर लगी भीषण आग, दूर तक नजर आया धुएं के गुब्बार

Kusmunda coal mine: छत्तीसगढ़ प्रदेश के कोरबा जिले में स्थित एसईसीएल के कुसमुंडा कोल माइंस (Kusmunda coal mine) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब वर्कशॉप से आग की लपटे नजर आने लगी। आग इतनी भीषण आग लगी थी कि दूर तक धुएं का गुब्बार नजर आ रहा था। भीषण गर्मी के बीच भरी दोपहर को आग लगी। गर्मी की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे उठने वाला काला धुआं 1 किलोमीटर से भी अधिक दूरी से साफ दिखाई देने लगा।

वर्कशॉप में रखे टायर और आयल में लगी इस आग को बुझाने के लिए एसईसीएल की दमकल को काम पर लगाया गया, लेकिन स्थिति को बेकाबू होता देख नगर निगम कोरबा और अन्य सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की मदद मांगी गई। इस वर्कशॉप में गाड़ी बनाने का काम किया जाता है। इस वजह से यहां पर तेल और अन्य कई तरह का सामान रखा हुआ है। जो इस आग लगने की घटना के कारण जल गया है। घटना के बाद कुसमुंडा पुलिस और दमकल की गाड़ियों को इसकी सूचना दी गई थी।

बता दें कि आग लगने के दौरान वर्कशॉप के अंदर कई कर्मचारी काम कर रहे थे। किसी तरह वे खुद को बचाकर बाहर निकले। आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद नुकसान का आंकलन किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें- Son murdered father: पैसो के लालच में रिश्ते हुए तार-तार; बेटे ने चाचा के साथ मिलकर की पिता की हत्या

Related Articles

Back to top button