Trending

Leopard in city: शहर को घर बना चुका तेंदुआ, इस बार फिल्टर प्लांट के समीप पहुचा तेंदुआ, वन विभाग का अमला मुस्तैद

Leopard in city: गरियाबंद नगर का पानी फिल्टर जो कि शहर के बीच मे संचालित है, वही आसपास लोगो का रहवासी क्षेत्र है उसी के समीप पहाड़ के ऊपर तेन्दुआ को देख लोगो मे अफरातफरी मच गया और देखते ही देखते लोगो का हुजूम तेन्दुआ को देखने लग गया। गौरतलब है कि पिछले दो महीने से तेन्दुआ नगर के समीप (Leopard in city) पहुँचकर लोगो के मन मे भय बनाकर रखा है, हालांकि वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लगातार तेन्दुआ देखें जाने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर सुरक्षा में लगे हुए है। लेकिन जंगली जानवर होने के कारण कब किस व्यक्ति का शिकार कर दे, कुछ कहा नही जा सकता। इस सब बातों को लेकर वन विभाग की चिंता भी लाजिमी है।

यह भी पढ़ें : Board Exams 2022: 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन होगी या ऑनलाइन? सुप्रीम कोर्ट याचिका पर कल करेगा सुनवाई

मंगलवार की शाम 6 बजे दो ब्यक्ति पानी फिल्टर के समीप पहाड़ी के तरफ गए हुए थे तभी उनकी नजर पहाड़ पर पड़ी वहां तेन्दुआ दो शावकों के साथ बैठा हुआ था। उसे देख दोनो लोग भाग खड़े हुए और सड़क में पहुचकर इस बात की जानकारी अन्य लोगो के साथ वन विभाग को दिए। इस जानकारी के साथ लोगो की भीड़ उस स्थान में लग गई।

Leopard in city: शहर को घर बना चुका तेंदुआ

वही वन विभाग और पुलिस टीम लोगो की सुरक्षा को लेकर मौके पर पहुच गई। लेकिन तब तक तेन्दुआ कही छिप गया था। वही वन विभाग के एसडीओ मनोज चन्द्राकर ने बताया कि लोगो से मिली जानकारी के तत्काल बाद वे अपने स्टॉप के साथ मौके पर पहुचे, तब तक तेंदुआ निकल चुका था। उन्होंने कहा, वन विभाग के कर्मचारी पूरी रात उस स्थल के चारो तरफ सुरक्षा देंगे।

यह भी पढ़ें : Importance of Number one: जन्म दिनाँक से जानिए अंक की विशेषता, पढ़ें अंक 1 का क्या हैं महत्व

Related Articles

Back to top button