अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, 24 जगहों पर छापा

Liquor Action: कवर्धा कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले में शराब की अवैध बिक्री पर आबाकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले दो दिनों में शराब की अवैध बिक्री पर 13 प्रकरण कायम किया गया और 24 जगह छापेमारी की गई। सहायक आयुक्त आबकारी  यदुनंदन राठौर और जिला आबकारी अधिकारी  जी.पी.एस दर्दी के मार्गदर्शन में 7 और 8 अक्टूबर को जिले में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान कुल 13 प्रकरण कायम किया गया आरै 24 जगह छापेमारी किया गया। आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई के दौरान 17.45 बल्क लीटर (96 पाव) देशी प्लेन शराब जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध कुल 2 गैर जमानतीय प्रकरण  दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:-  बलौदाबाजार को 15 दिनों के भीतर मिलेगी 2 बड़ी सौगातें, जानिए क्या-क्या…

जिला आबकारी अधिकारी दर्दी ने बताया कि 07 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम भालूचुवा में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब का धारण, विक्रय किया जा रहा है। सूचना के आधार पर ग्राम में रेड कार्रवाई में कमल हसन लहरे के रिहायशी मकान से 6.480 लीटर (36पाव) देशी प्लेन शराब जब्त कर छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण कायम किया गया।  कवर्धा में आदर्श नगर में वार्ड नंबर 06 में रामेश्वर ठाकुर के रिहायशी मकान से 17 पाव 3.06 लीटर देशी प्लेन शराब जब्त कर आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम किया गया। (Liquor Action)

 
देर रात को कवर्धा शहर के ढाबों की सघन जांच में रामभरोषा ढाबा, मंगलू ढाबा, सोनू ढाबा और पंजाबी ढाबा के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम किया गया। उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम धोबघट्टी में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब का धारण, विक्रय किया जा रहा है। ग्राम में रेड कार्रवाई में फन्नीराम चंद्राकर के रिहायशी मकान से 5.940 लीटर (33 पौवा) देशी प्लेन शराब  बरामद किया गया और आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण कायम किया गया। (Liquor Action)

इसी दिन 05 प्रकरण और एक प्रकरण कायम किया गया। इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक नागेश राज श्रीवास्तव, योगेश सोनी, तुलेश कुमार देशलहरे, मनीष साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक छोटेलाल अर्मो, लोकनाथ साहू, आबकारी आरक्षक इम्तियाज खान, अमर पिल्ले नगर सैनिक राजेश धुर्वे, शेखरनाथ योगी, महिला नगर सैनिक भुनेश्वरी धुर्वे और वाहन चालक डायमंड साहू, राजेश कौशिक, अनिल लहरे, संजय कोशले का महत्वपूर्ण योगदान रहा। (Liquor Action)

वहीं बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त और कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा 7 अक्टूबर 2022 को गस्त के दौरान सर्कल बलौदाबाजार क्षेत्र के ग्राम ढाबाडीह में आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में 150 नग मध्यप्रदेश निर्मित गोवा मदिरा पाव जब्त की गई है। साथ ही आरोपी सुलाभ को गश्त के दौरान सर्कल सिमगा क्षेत्र के ग्राम चोरहा नवागांव में पकड़ा गया। (Liquor Action)

आबकारी विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में 165 नग मध्यप्रदेश निर्मित गोवा मदिरा पाव जब्त कर आरोपी राजू लाल के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा, आबकारी उपनिरीक्षक,सुकांत पाण्डेय, जलेश सिंह,विपिन पाठक, आबकारी मुख्य आरक्षक,सूर्यकांत वर्मा,राधागिरी गोस्वामी, देवीप्रसाद तिवारी,नगर सैनिक तामेश्वर ध्रुव, विश्वनाथ जायसवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। (Liquor Action)

Related Articles

Back to top button