राजिम मेला में साहू समाज और भक्तिन मंदिर समिति द्वारा भोग भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालु यहां कर रहे प्रसादी ग्रहण

Maghi Punni Mela : राजिम माघी पुन्नी मेला के छठवें दिन भोग भंडारा की शुरुआत राजिम भक्तिन माता एवं भगवान श्री राजीव लोचन की पूजा आरती एवं भोग लगाकर प्रारंभ किया गया। यहां मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को माता को भोग प्रसाद दिया जा रहा है।

यह भोग प्रसाद छत्तीसगढ़ राज्य के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के विशेष सहयोग एवं सांसद चुन्नीलाल साहू, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू के मार्गदर्शन एवं साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक डॉ रामकुमार साहू, डॉ महेंद्र साहू के नेतृत्व में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति एवं नगर साहू संघ राजिम नवापारा के संयुक्त तत्वाधान में दिया जा रहा है।

Maghi Punni Mela

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : सतनामी परिचय सम्मेलन में 19 फरवरी को होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन, 20 विशेषज्ञ डॉक्टर रहेंगे उपलब्ध

मेला (Maghi Punni Mela) में छठवें दिन पूर्व मंत्री एवं कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के द्वारा 21 हजार रूपए का विशेष सहयोग के साथ ही भोग भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें आलू-चना, राहर दाल, कड़ही एवं एचएमटी चावल परोसा गया। भोग भंडारा में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। इस अवसर पर अजय चंद्राकर के प्रतिनिधि के रूप में मालक राम साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं युवा नेता भूपेंद्र सिन्हा शामिल हुए।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, मालकराम साहू, युवा नेता भूपेंद्र सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू, समिति के अध्यक्ष लाला साहू, संरक्षक रतिराम साहू, डॉ महेंद्र साहू, कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वरी साहू, विशेष आमंत्रित सदस्य प्रेमलाल साहू, मेघनाथ साहू, कुंजबिहारी साहू, नगर साहू संघ नवापारा अध्यक्ष रमेश साहू, राजिम के भवानी शंकर साहू, उपाध्यक्ष नूतन साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू, महामंत्री रामकुमार साहू, लोकनाथ साहू, महासचिव श्याम साहू, डॉ लीलाराम साहू, डॉ ओंकार, नगर सचिव राजू साहू, तरुण साहू, विष्णु साहू, ईश्वरी साहू, रामगुलाल साहू, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनीष साहू, किशन साहू, जिनेन्द्र साहू, ओंकार साहू, किशोर साहू, रोशन साहू, आशीष साहू, अमित साहू, मोहित साहू, निलेश्वरी साहू, प्रेमबाई साहू, रामबाई साहू, भावना साहू, सरोज साहू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके ठाकुर, नीरज ठाकुर सहित पत्रकार कामेश्वर गोस्वामी, प्रवीण देवांगन, युवराज साहू, श्रीकांत साहू आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। (Maghi Punni Mela)

Maghi Punni Mela

यह भी पढ़ें : कलेक्टर बंसल ने की स्कूल शिक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा, बच्चों के लिए बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने दिए निर्देश

भोग भंडारा के आयोजन के लिए वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था राजिम माघी पुन्नी मेला (Maghi Punni Mela) के मेला प्रभारी एवं जिला गरियाबंद के कलेक्टर प्रभात मलिक, अनुविभागीय अधिकारी राजिम पूजा बंसल के विशेष सहयोग से तैयार किया गया है।

Related Articles

Back to top button