Chhattisgarh : सतनामी परिचय सम्मेलन में 19 फरवरी को होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन, 20 विशेषज्ञ डॉक्टर रहेंगे उपलब्ध

Chhattisgarh News : राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक भवन में 19 फरवरी रविवार को राष्ट्र स्तरीय सतनामी युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन होने वाला है। इस राष्ट्र स्तरीय परिचय सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों एवं उनके परिजनों के लिए निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर राजश्री सद्भावना समिति एवं गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें महिला चिकित्सकों के अलावा अनेकों विषय विशेषज्ञ चिकित्सकगण अपनी फ्री सेवाएं देंगे इस दौरान निःशुल्क दवाई का भी वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : कलेक्टर बंसल ने की स्कूल शिक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा, बच्चों के लिए बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करने दिए निर्देश

यह शिविर के दौरान 19 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक “शहीद स्मारक भवन” के मुख्य द्वार पर चिकित्सकों की टीम तैनात रहेगी। जो देश के विभिन्न राज्यों से सतनामी परिचय सम्मेलन में आने वाले सैकड़ों युवक, युवतियों एवं उनके अभिभावकों की स्वास्थ्य जांच कर परामर्श के साथ उन्हें चिकित्सीय लाभ पहुंचाएंगे।

Chhattisgarh News : गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी 

श्रीमती शकुन डहरिया (अध्यक्ष/ संरक्षक) राजश्री सद्भावना समिति, के.पी. खण्डे (अध्यक्ष) गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, डॉ अमित कुमार भारद्वाज (स्वास्थ्य शिविर प्रभारी), चेतन चंदेल (प्रवक्ता) कार्यक्रम आयोजन समिति, रायपुर मो. 9111184000

निःशुल्क सेवा देने वाले चिकित्सकगण

डॉ विष्णु दत्त (संचालक) चिकित्सा शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन, डॉ. अनुसूईया दत्त (वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ) जिला चिकित्सालय रायपुर, डॉ. अमित कुमार भारद्वाज (सह प्राध्यापक) शासकीय मेडिकल कॉलेज रायपुर एवं स्वास्थ्य शिविर प्रभारी, डॉ. प्रशांत साहू (सर्जन रायपुर) व सह चिकित्सा शिविर प्रभारी, डॉ. रामगोपाल घृतलहरे (मेडिसिन विशेषज्ञ व संचालक) गोविंदम हॉस्पिटल रायपुर।

यह भी पढ़ें : BBC Documentary : सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की बीबीसी डॉक्यूमेंट्री वाली याचिका, नहीं लगेगा डॉक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध

डॉ. भरतभूषण खुरसे (कैंसर सर्जन व संचालक) अमृता हॉस्पिटल रायपुर, डॉ. मीनू केसकर (स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ) अमृता हॉस्पिटल रायपुर, डॉ. गरिमा देशलहरे (आयुर्वेदिक विशेषज्ञ रायपुर), डॉ.राज मनहरे (संचालक) दानी केयर मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर, डॉ. देवेश डहरिया (संचालक) जे.डी. हॉस्पिटल रायपुर एवं डीकेडी. हॉस्पिटल बेरला, डॉ. राजेंद्र अहिरे (प्राध्यापक) हड्डी रोग विभाग मेडिकल कॉलेज रायपुर, डॉ विनोद कोसले (सह प्राध्यापक) चर्म रोग विभाग शासकीय मेडिकल कॉलेज रायपुर।

डॉ. रविकांत जाटवर (उप अधीक्षक) शासकीय मेडिकल कॉलेज कोरबा, डॉ. संजीव खुटे (मेडिसिन विशेषज्ञ) कार्डियो डायबीटिक क्लिनिक रायपुर, डॉ. प्रवीण बंजारे (प्राध्यापक) शासकीय मेडिकल कॉलेज रायपुर। डॉ. रवि अजगल्ले (मेडिकल ऑफिसर) गिरौदपुरी, डॉ. ओमप्रकाश रात्रे (जूनियर रेसिडेंट) शासकीय मेडिकल कॉलेज रायपुर, डॉ किरणचंद्र पंकज (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. सौम्या दर्शन पंकज (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉ. प्रवीण जांगड़े (अस्थि रोग विशेषज्ञ) उपस्थित रहेंगे। (Chhattisgarh News)

Related Articles

Back to top button