Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 से पहले प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर अखाड़ों की जमीन निरीक्षण के लिए 13 अखाड़ों के साधु-संत बैठक के लिए मेला प्रधिकरण के दफ्तर में पहुंचे थे। इस बीच निर्मोही अखाड़े के महंत राजेंद्र दास से किसी बात को लेकर किसी साधु से झगड़ा हुआ और नौबत मार-पीट तक आ गई।
यह भी पढ़े :- Chhattisgarh News : सर्दी-खांसी की दवा के नाम पर दिया जहरीला पदार्थ, आरोपी को किया गया गिरफ्तार
वहीं, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री स्वामी हरी गिरी महाराज ने भी दूसरे गुट के संत की पिटाई की। इस दौरान बताया जा रहा है कि ये झगड़ा अखाड़ों के 2 गुटों साधु-संतों के बीच हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि एक गुट बैठक के दौरान हर-हर महादेव के नारे लगा रहा था। तो इसी को लेकर दूसरे गुट के साधु-संत नाराज हो गए थे और मारपीट उतर आए।
साधु-संतों में हुई मारपीट
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में 2025 महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) के आयोजन को लेकर अखाड़ा परिषद की तरफ से बैठक बुलाई गई थी. माना जा रहा था कि महाकुंभ से पहले अखाड़ा परिषद के दोनों धड़ एक हो जाएंगे. ये भी संभावना जताई गई थी. महाकुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद की तरफ से जल्द ही बैठक का आयोजन किया जाएगा और बैठक का आयोजन हुआ भी, लेकिन ये किसी को उम्मीद नहीं थी कि बैठक के दौरान दो धड़ों में बंटे साधु-संत एक दूसरे से मारपीट करने पर उतर आएंगे. (Maha Kumbh 2025)