
PM Modi in Mahakumbh : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बुधवार को प्रयागराज का दौरा किया, जहां उन्होंने माघ अष्टमी और भीष्म अष्टमी के शुभ अवसर पर प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इससे पहले, पीएम मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अरेल घाट से महाकुंभ तक नाव की सवारी करते देखे गए।
यह भी पढ़े :- छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी गर्मी, दंतेवाड़ा में तापमान 36 डिग्री तक पहुंचा, जानें अपने शहर का हाल
स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम में डुबकी लगाने के बाद मां गंगा की पूजा कर रहे हैं। अरैल क्षेत्र में उनकी सुरक्षा के लिए खास अलर्ट जारी किया गया है। पीएम के आगमन को लेकर पांच सेक्टर मजिस्ट्रटों की तैनाती की गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संगम में डुबकी लगाई
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बुधवार को सुबह प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 (PM Modi in Mahakumbh) में पहुंचे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। भगवा रंग का वस्त्र पहने मोदी ने स्नान करने के बाद गंगा को प्रणाम करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री बुधवार की सुबह अरैल घाट के पास बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे और वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बोट से लेकर संगम पहुंचे जहां प्रधानमंत्री ने डुबकी लगाई।
इससे पूर्व, 13 दिसंबर, 2024 को अपनी प्रयागराज यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री ने 5,500 करोड़ रुपये मूल्य की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण किया था जिससे महाकुंभ के दौरान आम श्रद्धालुओं को आवागमन में काफी सुविधा मिली। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार को सुबह 10 बजे तक 10 लाख कल्पवासियों समेत 47.30 लाख लोगों ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। वहीं 13 जनवरी, 2025 से शुरू हुए महाकुंभ में मंगलवार तक 38.29 करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।
ऐसे नजर आए पीएम मोदी
आज तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं. हर बार की तरह इस बार भी वह काफी अलग और खास अंदाज में नजर आए. हर तरफ उनके लुक की चर्चा हो रही है. पीएम सफेद कलर के कुर्ता पजामा और उसके ऊपर नेहरू जैकेट पहने नजर आए. पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी नजर आए. वह निषादराज क्रूज में सवार होकर संगम नोज की ओर गए.
इस दौरान घाट के दोनों तरफ भारी भीड़ दूर से ही पीएम मोदी को निहार रही थी. हर कोई पीएम की एक झलक पाने के लिए उत्सुक था.
बाद में पीएम मोदी ने संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने केसरिया ट्रैक सूट पहनकर रखा था. हाथ और गले में रुद्राक्ष की कई माला थीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में थे, लेकिन मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई. जेटी पर खड़े होकर पीएम मोदी ने मां गंगा को प्रणाम किया, आचमन के बाद डुबकी लगाई. इस दौरान सीआरपीएफ और सेना के जवान मुस्तैद रहे.
38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान
बुधवार सुबह 8 बजे तक ही गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में 3.748 मिलियन (37.48 लाख) श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके थे। इनमें से 10 लाख कल्पवासी और 2.748 मिलियन (27.48 लाख) अन्य तीर्थयात्री शामिल थे, जिन्होंने सवेरे से ही पवित्र स्नान करना शुरू कर दिया था।
उत्तर प्रदेश सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 4 फरवरी 2025 तक महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 382 मिलियन (38.2 करोड़) से अधिक हो चुकी है। यह आयोजन अद्वितीय आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाता है।
12 वर्षों बाद आयोजित हो रहा महाकुंभ
हर 12 साल में एक बार आयोजित होने वाला महाकुंभ इस बार अभूतपूर्व भव्यता के साथ हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, अब तक 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस महाकुंभ में शामिल हो चुके हैं। (PM Modi in Mahakumbh)