Mahtari Vandan Yojana App: महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से शुरू की गई महतारी वंदन योजना का लाभ लेने पहले ही दिन 1 लाख 81 हजार से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन किया। योजना के माध्यम से मिलने वाली आर्थिक मद्द को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह दिखाई देने लगा है। रायपुर जिले में 13 हजार से ज्यादा आवेदन आए। वहीं सुकमा जैसे प्रदेश के जनजातीय इलाकों में भी पहले ही दिन 1592 महिलाओं ने आवेदन भरा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने महतारी वंदन योजना में आवेदन के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहे फर्जी लिंक से महिलाओं को सावधान रहने की अपील की है। विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए विभाग की ओर से www.mahtarivandan.cgstate.gov.in और मोबाइल एप जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें:- आज उत्तराखंड विधानसभा में पेश होगा यूसीसी, पुलिस अलर्ट, धारा 144 लागू
इस लिंक और एप पर महिलाएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती है। आवेदन के लिए किसी भी तरीके का शुल्क नहीं देना है। इसके अलावा महिलाएं अपने इलाके के आगंनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत सचिव, बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) और वार्ड प्रभारी से संपर्क कर उनके लॉगिन यूजर आईडी से आवेदन कर सकती है। महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पात्र आवेदकों को फॉर्म भरने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा फर्जी लिंक सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। महिलाओं के मोबाइल, व्हाट्सअप या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से https://www.mahtarivandanyojana.info/beneficiary-apply नाम से लिंक आएं तो इस लिंक का उपयोग नहीं करें। विभाग की ओर से आवेदन के लिए किसी भी निजी संस्था या व्यक्ति को अधिकृत नहीं किया गया है। (Mahtari Vandan Yojana App)
योजना की घोषणा करने के दौरान मैं जितना खुश था, उससे ज्यादा खुश यह चित्र को देखकर हो रहा हूँ।
यह मुस्कान महिला सशक्तिकरण को और सुदृढ़ करने वाली है। pic.twitter.com/XR1DJHCSkA
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) February 5, 2024
बता दें कि महिलाओं को आवेदन भरने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए पुख्ता तैयारियां जिला प्रशासन ने कराई थी। सभी जिलों में कलेक्टरों ने अधिकारियों की बैठक ली थी और निर्देशित किया था कि न्यूनतम समय में आवेदन लेने का काम पूरा किया जाए। प्रक्रिया में अधिक समय न लगे इसके लिए प्रशासन ने पात्रता संबंधी नियमों को बताने के लिए भी कर्मचारी नियुक्त किए थे। साथ ही इसके लिए आवेदन के वक्त लगने वाले जरूरी दस्तावेज बताने के लिए भी कर्मचारी तैनात किए गए है, ताकि आवेदक का आवेदन विधिवत पूरा हो जाए और स्क्रूटनी में किसी तरह की दिक्कत न आए। प्रदेश में हर तरफ महतारी वंदन का माहौल है। (Mahtari Vandan Yojana App)
महतारी वंदन योजना के लिए फॉर्म भरना शुरू हो चुका है।इससे छत्तीसगढ़ की मातृशक्ति उत्साहित हैं।
मातृशक्ति को इसके लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। महतारियाँ मोबाइल नम्बर नहीं होने पर राशन कार्ड की छायाप्रति जमा कर सकती हैं। विवाह पंजीयन नहीं होने पर उनके द्वारा स्वघोषणा शपथ… pic.twitter.com/irz4bHvDxp
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) February 5, 2024
धमतरी में रुद्री निवासी लोमेश्वरी ओझा जब फार्म भरने आई तो उन्होंने कहा कि मेरी छोटी-छोटी खुशियां इस राशि से पूरी होगी। मैं अपने बच्चों के लिए भी राशि खर्च कर सकूंगी। रायपुर की सविता साहू ने बताया कि तीज-त्यौहार में उन्हें, मायके से जो भेंट मिलती है, उसको वह मनचाहा खर्च करती हैं। ऐसे में मुझे मुख्यमंत्री साय भी भाई की तरह लग रहे हैं, जो हर महीने तीज की राशि हजार रुपए देंगे। कसडोल विकासखंड के बल्दाकछार के विशेष पिछड़ी जनजाति की तीजबाई कमार ने कहा कि मैं आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची। आवेदन जमा कर दिया है। मैं मजदूरी भी करती हूं और अब महतारी वंदन का पैसा भी मुझे मिलेगा। हम सब महिलाएं बहुत खुश हैं और सरकार को धन्यवाद देती हैं। (Mahtari Vandan Yojana App)
इन जिलों से आए इतने आवेदन
महतारी वंदन योजना के लिए बालोद से 3226, बलौदाबाजार से 523, बलरामपुर से 783, बस्तर से 12503, बेमेतरा से 3863, बीजापुर से 710, बिलासपुर से 9329, दंतेवाड़ा से 3980, धमतरी से 3682, दुर्ग से 13997, गरियाबंद से 3723, जांजगीर से 20186, जशपुर से 5367, कांकेर से 2441, कवर्धा से 5796, कोंडागांव से 6836, कोरबा से 5101, कोरिया से 2035, महासमुंद से 7040, मुंगेली से 3263, नारायणपुर से 406, रायगढ़ से 1530, रायपुर से 13155, राजनांदगांव से 8403, सरगुजा से 1089, सुकमा से 1592, सूरजपुर से 13588, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 4605, सक्ती से 1885, खैरगढ़-छुईखदान-गंडई से 1552, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में 955, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1654 और सारंगढ़-बिलाईगढ़ से 16656 आवेदन भरे गए। (Mahtari Vandan Yojana App)