Minister Jaishankar on Bangladesh: केंद्रीय विदेश मंत्री S जयशंकर ने बांग्लादेश के हालात को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश में हालिया हिंसा और अस्थिरता के बारे में चिंताएं साझा की। विदेश मंत्री ने बताया कि बहुत ही कम समय के नोटिस पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत आने की मंजूरी देने का अनुरोध किया। हमें उसी समय बांग्लादेश के अधिकारियों से उड़ान मंजूरी के लिए अनुरोध प्राप्त हुआ। वो कल शाम यानी सोमवार को भारत पहुंचीं।
यह भी पढ़ें:- Bangladesh Crisis : बांग्लादेश में भीड़ ने 24 लोगों जिंदा जलाया, होटल में लगाई आग
उन्होंने कहा कि हम अपने राजनयिक मिशनों के माध्यम से बांग्लादेश में भारतीय समुदाय के साथ निकट और निरंतर संपर्क में हैं। इस जटिल स्थिति को देखते हुए हमारे सीमा सुरक्षा बलों को भी विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। पिछले 24 घंटों में हम ढाका में अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। मैं हमारे महत्वपूर्ण पड़ोसी के इस संवेदनशील मुद्दे के संबंध में सदन की समझ और समर्थन चाहता हूं, जिस पर हमेशा एक मजबूत राष्ट्रीय सहमति रही है। (Minister Jaishankar on Bangladesh)
बांग्लादेश को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक
इससे पहले केंद्र सरकार ने बांग्लादेश मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद में सर्वदलीय बैठक की, जिसे लेकर लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि विदेश मंत्री के बयान में हमें कई महत्वपूर्ण बातें मिलीं। हमें लगता है कि बयान बहुत संवेदनशील है। आज एक सर्वदलीय बैठक हुई, ऐसी बैठकें बार-बार होनी चाहिए ताकि जैसे-जैसे परिस्थितियां बदलती हैं, पार्टियों के नेताओं को इसकी जानकारी मिलती रहे ताकि सीमावर्ती (सीमावर्ती राज्यों) की सरकारें, चाहे वह एनडीए हो या कोई और पार्टी, सतर्क रहें… अगर हम अपने काम को इस तरह से विनियमित करते हैं, तो मुझे लगता है कि आने वाले समय में, हम भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक संबंधों को नियंत्रित करने में सक्षम होंगे। (Minister Jaishankar on Bangladesh)
AAP संसद ने बैठक पर नहीं बुलाने पर जताई आपत्ति
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मसलों में पक्ष विपक्ष सबको एक साथ खड़े होने की आवश्यकता होती है। विदेश मंत्री ने अपना जो बयान सदन में रखा उसमें हम लोगों ने कोई सवाल नहीं किया ये मानते हुए कि देश की सरकार और विदेश मंत्री सही जानकारी दे रहे होंगे। दूसरा सवाल हमने सरकार से पूछा कि आज आपने राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर जो सर्वदलीय बैठक बुलाई, उसमें आपने राष्ट्रीय दल AAP को नहीं बुलाया। हमारे लोकसभा में तीन सांसद हैं, 10 सांसद राज्यसभा में हैं। ये गलत परंपरा की शुरुआत भाजपा की सरकार ने की है। RJD सांसद मीसा भारती ने कहा कि बांग्लादेश हमारा पड़ोसी देश है। इसलिए चिंता स्वाभाविक है। भारत के लोगों और सरकार को इस पर चिंता करनी चाहिए। (Minister Jaishankar on Bangladesh)