जनजातीय गौरव यात्रा से मिली युवाओं और समाज को आगे बढ़ने की प्रेरणा: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया

Minister Mandaviya in Jashpur: भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जशपुर में जनजातीय गौरव यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल हुए। स्थानीय रणजीता स्टेडियम में यात्रा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मांडविया ने माई भारत वॉलिंटियर्स की ओर से आयोजित इस यात्रा की सराहना की। साथ ही कहा कि यात्रा में शामिल होकर यहां की आदिवासी संस्कृति, विरासत, रहन-सहन, वेशभूषा को देखने और जानने का अवसर मिला। इस यात्रा से युवाओं को एकजुट होने और समाज को देश के प्रति जागरूक बनाते हुए उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिली है। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा से प्रेरणा लेकर समाज आगे बढ़े और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत बनाने के संकल्प से जुड़कर काम करें।

यह भी पढ़ें:- आज धान खरीदी की शुरुआत करेंगे CM विष्णुदेव साय, जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत के विकास के लिए जो योजनाएं बनाई है, उसमें आप सभी को जुड़ना है। माई भारत एप्लिकेशन में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन भी कराना है। केंद्रीय मंत्री मांडविया ने कहा कि सुबह से पदयात्रा करते हुए यहां के लोक जीवन का परिचय हुआ। जनजाति समाज समेत अन्य समाज के लोग भी इसमें शामिल नजर आए और जगह-जगह अलग-अलग तरीके से स्वागत, अभिनंदन करते रहे। जगह-जगह स्टॉल लगाकर पानी पिलाना, फल समेत अन्य खाद्य सामग्री बाटना और यात्रा में शामिल सभी लोगों को प्रोत्साहित करते हुए देखकर खुशी हुई। इस यात्रा के दौरान मैंने भी कुछ लोगों से बात की। मुझे देश का उज्ज्वल भविष्य नजर आया। मैं जान पाया कि हमारा देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने जनजातीय गौरव यात्रा के सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार भी जताया। (Minister Mandaviya in Jashpur)

डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अन्याय के खिलाफ अंग्रेजों से लोहा लिया। लोगों को उनका हक दिलाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। युवाओं को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेकर देश को विकसित बनाने के अभियान सहभागी बनना चाहिए। कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने भी समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पदयात्रा में 15 हजार से ज्यादा नौजवान शामिल हुए। सभी ने शुरू से अंत तक पैदल चलकर एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को गौरव दिवस के रूप में स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने PM जनमन सहित धरती आबा उत्कर्ष योजना से आ रहे बदलाव के बारे में बताया। वित्त और जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने समारोह के अंत में आभार व्यक्त किया। (Minister Mandaviya in Jashpur)

Back to top button
error: Content is protected !!