निकाय चुनाव मतगणना : 6 पंचायतों के शुरुआती रुझान में कांग्रेस आगे, बस्तर में कांग्रेस का क्लीन स्वीप

रायपुर : प्रदेश में 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव के लिए 20 दिसंबर को मतदान किया गया था. जिसमें 6 नगर पंचायतों में उपचुनाव हुए थे. जिसकी मतों की गणना आज जारी है. मतगणना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. सभी मतगणना केंद्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है,

इसे भी पढ़े:छत्तीसगढ़ : ​​​​​​​राज्यपाल से ईसाई समुदाय के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर क्रिसमस की शुभकामनाएं दी

नगर पंचायत के लिए हुए उपचुनाव के शुरुआती रुझान आने लगे हैं. जिसे देखकर प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ने लगी है. वहीं बस्तर में कांग्रेस क्लीन स्वीप करते हुए नजर आ रही है.

नगर पंचायत नहरपुर:

15 सीटों पर रुझान- कांग्रेस 11, भाजपा 4 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है.

नगर पंचायत प्रेमनगर:

15 सीटों पर रुझान- कांग्रेस 11, भाजपा 2 और अन्य 2 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है.

नगर पंचायत कोंटा:

15 सीटों पर रुझान- कांग्रेस 14, भाजपा 1 सीट पर बढ़त बनाकर चल रही है.

नगर पंचायत भोपालपटनम:

15 सीटों पर रुझान- कांग्रेस 15 सीटों पर बढ़त बनाकर चल रही है.

नगर पंचायत मारो:

9 वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. वहीं भाजपा ने 5 सीट और अन्य ने 1 सीट पर कब्जा किया.

वहीं वार्डों में हुए उपचुनाव में ज्यादातर सीटों में कांग्रेस ने कब्जा किया है.

Related Articles

Back to top button