Trending

PM मोदी ने छठी वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी, नागपुर-बिलासपुर तक चलेगी ट्रेन

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर नागपुर और बिलासपुर के बीच देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे। बता दें कि नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यानी SECR करेगी। नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

यह भी पढ़ें:- मलाइका अरोड़ा ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब, अर्जुन के सपोर्ट में कही ये बात

वहीं ये ट्रेन रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में निर्धारित समय के लिए रूकेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 5 घंटे 20 मिनट में यात्रा का एक चरण पूरा करेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस 160 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति तक चल सकती है और इसमें शताब्दी ट्रेन जैसी बेहतरीन सुविधाएं हैं। एसी चेयर कार के लिए एक यात्री को 1,075 रुपये (वैकल्पिक भोजन के साथ) का भुगतान करना होगा। वहीं एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,045 रुपये (वैकल्पिक भोजन के साथ) का भुगतान करना होगा। (Vande Bharat Express)

बता दें कि भारत ने 2019 में अपनी पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस लॉन्च की थी। सभी कोच ऑटोमेटिक दरवाजे, जीपीएस आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, ऑनबोर्ड वाई-फाई और आरामदायक सीटों से लैस हैं। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस- नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलती है, जिसे 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाई गई थी। दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस कटड़ा के लिए चलती है। (Vande Bharat Express)

वहीं तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई से अहमदाबाद के लिए चलती है। चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली और अम्ब अन्दौरा के बीच चलती है। पांचवीं ट्रेन को 11 नवंबर, 2022 को हरी झंडी दिखाई गई। यह मैसूर और चेन्नई के बीच चलती है। इधर, छत्तीसगढ़ में BJP नेता प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रवाना किए गए वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं। (Vande Bharat Express)

सभी स्टेशनों में स्वागत की तैयारी की गई है। राजनांदगांव में सांसद संतोष पांडे, अरुण साव स्वागत करेंगे। वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव में स्वागत करेंगे। इधर, सरोज पांडे, विजय बघेल दुर्ग और सांसद सुनील सोनी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल रायपुर में स्वागत करेंगे। शिवरतन शर्मा भाटापारा रेलवे स्टेशन में, धरमलाल कौशिक बिल्हा रेलवे स्टेशन में और अमर अग्रवाल बिलासपुर रेलवे स्टेशन में स्वागत करेंगे। वहीं नए साल में वंदे भारत एक्सप्रेस इंदौर आ सकती है। वंदे भारत इंदौर से जयपुर के बीच चलेगी, जिससे इंदौर से जयपुर का सफर 7 से 8 घंटे में तय होगा। (Vande Bharat Express)

Related Articles

Back to top button