Naxalites in Narayanpur : IED की चपेट में आकर ITBP का एक जवान शहीद, घायलों का इलाज जारी

Naxalites in Narayanpur : नारायणपुर जिले में सोमवार सुबह नक्सलियों (Naxalites in Narayanpur) द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आकर आईटीबीपी के एक एएसआई शहीद हो गया। ब्लास्ट में एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल जवान को जिला अस्पताल लाया गया है। उसे बेहतर उपचार के लिए हेलीकाप्टर से रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है। सोनपुर इलाके में सिंगपुर से ढोंधरिबेदा तक सड़क निर्माण चल रहा है। जवान उसी की सुरक्षा में लगे थे।

नारायणपुर एसपी सदानन्द कुमार ने बताया कि सोनपुर में तैनात आइटीबीपी 53 वीं बटालियन के जवान नक्सल गश्त पर निकले थे। सुबह करीब 8.30 बजे जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर सोनपुर व कुंदला के बीच जमीन पर दबाकर लगाए गए प्रेशर बम के ट्रिगर पर एएसआई राजेंद्र सिंह का पैर पड़ गया।

इसे भी पढ़ें-Rape case : शादी का झांसा देकर युवती 3 साल तक करता रहा दुष्कर्म, पीड़िता को दी जान से मारने की धमकी

इससे तेज धमाका हुआ। राजेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। ब्लास्ट के दौरान उनके निकट रहे हेड कांस्टेबल महेश भी इसकी जद में आकर घायल हो गए हैं। महेश को रायपुर भेजने की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button