Rahul Gandhi Net Worth: न कार और न घर, राहुल गांधी के पास कितनी संपत्ति? जाने कहां-कहां कर रखा है निवेश

Rahul Gandhi Net Worth: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल कर द‍िया है. राहुल ने अपनी बहन प्रियंका गांधी और एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ वायनाड जिला कलेक्टर को अपना नामांकन पत्र सौंपा, जो रिटर्निंग ऑफिसर भी हैं. कागजात जमा करने के बाद उन्होंने संविधान को बनाए रखने की शपथ पढ़ी, जिसके बाद कागजात जमा करने की प्रक्रिया समाप्त हुई. (Rahul Gandhi Net Worth)

यह भी पढ़े :- General Election: सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता…, पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने दिया इस्तीफा

अपने नामांकन पत्र में राहुल गांधी ने एफिडेविट दायर करके अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है.
– म्यूचुअल फंड में 3,81,33572 रुपये का निवेश है.
– गोल्ड बॉन्ड में 1521740 रुपये का निवेश है.
– शेयर मार्केट में 43360519 रुपये का निवेश है.
– यंग इंडिया के 1,90,000 के इक्विटी शेयर हैं.
– पीपीएफ अकाउंट में 61,52,426 रुपये हैं.
– उनके पास कोई निजी गाड़ी नहीं है.
– किसी बैंक से कर्ज भी नहीं है.
– 4,20,850 का सोना है.
– चल संपत्ति 9,24,59264 रुपये की है.
– अचल संपत्ति-
– 2,10,13598 रुपये की कृषि जमीन
– कॉमर्शियस प्रॉपर्टी 15500 वर्गफीट- कीमत 9,4,89000 रुपये
– कुल देनदारी-49,79,184 रुपये

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में बताया था कि उनकी कुल संपत्ति करीब 15 करोड़ रुपये है, उस समय उनके ऊपर 72 लाख रुपये का लोन भी था। पिछले 5 साल में राहुल गांधी की संपत्ति में करीब 5 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। (Rahul Gandhi Net Worth)

Related Articles

Back to top button