CAPF personnel के लिए छत्तीसगढ़ में शुरू की गई नई वायु सेवा

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) कर्मियों (CAPF personnel) के लिए छत्तीसगढ़ में नक्सल-रोधी अभियान स्थल तक पहुंचने और वहां से वापसी के लिए नई वायु सेवा शुरू कर दी गई है। अधिकारियों (CAPF personnel) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दिल्ली-रायपुर-जगदलपुर-रायपुर-दिल्ली मार्ग पर 23 अप्रैल से इंडिगो एयरलाइन्स द्वारा जवानों के लिए चार्टर्ड उड़ान सेवा चलाई जा रही है। पूर्वोत्तर राज्यों और जम्मू कश्मीर में तैनात कर्मियों के लिए भी इस तरह के सात अन्य मार्गों पर भी हाल में यह सेवा शुरू की गई है।

निविदा प्रक्रिया में देरी होने के कारण इन सेवाओं को रोक दिया गया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सीमा सुरक्षा बल को इस सेवा के लिए नोडल एजेंसी का काम सौंपा गया है।

इसे भी पढ़ें- Balodabazar Collector ने हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों का शाल एवं फूल देकर किया सम्मान

Related Articles

Back to top button