CM भूपेश बघेल ने किया नवनिर्मित सर्किट हाउस का लोकार्पण

New Circuit House Inauguration: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवा रायपुर के सेक्टर- 24 में नवनिर्मित सर्किट हाउस का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए फीता काटा और नवनिर्मित सर्किट हाउस का निरीक्षण भी किया। नवनिर्मित सर्किट हाउस का निर्माण 2 एकड़ क्षेत्र में 24 करोड़ रूपए की लागत से हुआ है। इसमें भूतल के अलावा 7 मंजिलों का निर्माण किया गया है।

यह भी पढ़ें:- कल रायपुर पहुंचेंगे नए गवर्नर हरिचंदन, 23 फरवरी को लेंगे राज्यपाल पद की शपथ

नवा रायपुर में अतिथियों की सुविधा के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण भवन सर्किट हाऊस का निर्माण किया गया है। इसमें 22 वातानुकूलित कमरे, 6 सुईट रूम, 01 VVIP सुईट रुम, 1 बैंकेट हॉल (150 सीटर), 1 बोर्ड रूम (23 सीटर), 1 मीटिंग रूम (54 सीटर), कॉन्फ्रेंस हॉल (12 सीटर) और डाइनिंग हॉल (50 सीटर) निर्मित है। सभी तल में टेरेस गार्डन निर्मित है। इस मौके पर मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविंद्र चौबे, मंत्री कवासी लखमा समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। (New Circuit House Inauguration)

वहीं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिवकुमार डहरिया रायपुर जिले के आरंग नगर में हरदिहा पटेल मरार समाज द्वारा आरंग परिक्षेत्रीय वार्षिक सम्मेलन में आयोजित शाकम्भरी महोत्सव में शामिल हुए। मंत्री डहरिया ने शाकम्भरी महोत्सव को संबोधित करते हुए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविसुदन पटेल अध्यक्ष हरदिहा पटेल समाज ने किया। इस अवसर पर पटेल समाज की मांग पर डहरिया ने शाकम्भरी भवन में बाउंड्रीवॉल निर्माण के शेष कार्य को पूर्ण करने के लिए 05 लाख रूपये की प्रदान करने की घोषणा की। (New Circuit House Inauguration)

कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पंचायत आरंग चंद्रशेखर चंद्राकार, अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग खिलेश्वर देवांगन समेत रानी पटेल, भारती देवांगन, नरसिंग साहू, मंगलमूर्ति अग्रवाल, सूरज लोधी, धनेश्वरी खिलावन निषाद, राममोहन लोधी, दीपक चंद्राकार, सूरज सोनकर, गणेश बांधे, भरत लोधी, राजेश्वरी साहू, उपेंद्र साहू, गोपाल प्रसाद पटेल, होरीलाल पटेल, विनय कुमार पटेल, रमाशंकर पटेल, लक्ष्मीनारायण पटेल, चंद्रकांत पटेल, नरेंद्र पटेल, प्रदीप पटेल, अरविंद पटेल, ईश्वर पटेल, महेश पटेल, भोलाराम पटेल, आशमति पटेल, दुर्पति पटेल, रूपकुमारी पटेल, केशर पटेल, शकुन पटेल, पोषण पटेल, भूषण पटेल और महेंद्र कुमार पटेल उपस्थित थे। (New Circuit House Inauguration)

Related Articles

Back to top button