यात्रियों के काम की खबर : ट्रेनों में फिर मिलेगा पका हुआ खाना, कोरोना की वजह से बंद सर्विस दोबारा शुरू करने का फैसला

यात्रियों के लिए ट्रेन में पके हुए खाने की सुविधा दोबारा शुरू होने वाली है। कोरोना की वजह से इसे बंद कर दिया गया था। रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार को लिखे लेटर में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को खाने की सर्विस फिर से शुरू करने के लिए कहा है। बोर्ड ने यह भी कहा कि यात्रियों को रेडी-टू-ईट खाना भी परोसा जाता रहेगा।

इसे भी पढ़े:Indonesia Masters: पीवी सिंधु की क्वार्टरफाइनल में धमाकेदार जीत, महज 35 मिनट में विरोधी को किया पस्त

सामान्य ट्रेन सेवाओं की बहाली, यात्रियों की जरूरत और देश भर के रेस्टोरेंट, होटलों और ऐसी दूसरी सर्विस में कोविड प्रतिबंधों में ढील के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने खाने की सर्विस दोबारा शुरू करने का फैसला लिया है। इस महीने की शुरुआत में रेलवे ने ट्रेनों का स्पेशल टैग भी खत्म कर दिया था।

Back to top button
error: Content is protected !!