Indonesia Masters: पीवी सिंधु की क्वार्टरफाइनल में धमाकेदार जीत, महज 35 मिनट में विरोधी को किया पस्त

स्पोर्ट्स डेस्क: दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने शुक्रवार को तुर्की की नेसलिन यिगिट पर एक तरफा जीत के साथ इंडोनेशिया मास्टर्स (Indonesia Masters) सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया,

सिंधु ने पूरे मैच में अपनी विरोधी को हावी होने का मौका नहीं दिया और जीत दर्ज की. दोनों के बीच यह क्वार्टरफाइनल मुकाबला महज 35 मिनट तक चला जिसे मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ने 21-13, 21-10 से अपने नाम किया,

इसे भी पढ़े:राशिफल 20 नवम्बर 2021 : तुला राशि वालों को राजनीति एवं जनसम्पर्क से होगा लाभ, क्या कहती हैं आपकी राशि, जानें अपना राशिफल

सिंधु अब तक चार बार तु्र्की की इस खिलाड़ी का सामना कर चुकी हैं और हर बार जीत उनके ही खाते में आई है. पिछले महीने हुए डेनमार्क ओपन में भी भारतीय स्टार ने उन्हें मात दी थी. टूर्नामेंट में सिंधु की राह अब तक आसान ही रही है,

इसे भी पढ़े:तमिलनाडु में बारिश का कहर: लगातार बारिश के कारण घर ढहा, 9 लोगों की मौत

हालांकि सेमीफाइनल में उनके सामने कड़ी टक्कर होगी जहां वह जापान की टॉप सीड अकाने यामागुची और पांचवीं सीड पोर्नपावी चोचुवांग के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता का सामना करेंगी. शुक्रवार को ही भारत के दो स्टार एचएस प्रणॉय और कीदांबी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में आमने-सामने होंगे।

प्रणॉय और श्रीकांत को दूसरे दौर में मिली थी जीत

प्रणॉय ने टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट विजेता विक्टर एक्सेलसेन को हराकर बड़ा उलटफेर किया, दूसरे दौर के मुकाबले में उन्होंने एक घंटे 11 मिनट तक चले इस मुकाबले को 14-21, 21-19, 21-16 से अपने नाम किया, पहला गेम गंवाने के बाद प्रणॉय ने विश्व रैंकिंग के दूसरे नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ शानदार वापसी कर यादगार जीत दर्ज की।

इसे भी पढ़े:ट्रैक्टर की ट्राली से टकराई बाईक , बाईक चला रहे नाबालिग की मौके पर मौत , एक गंभीर एक अन्य घायल

एक्सेलसेन के खिलाफ छह मैचों में प्रणॉय की यह पहली जीत है,विश्व रैंकिंग में 32वें स्थान पर काबिज प्रणय मार्च के बाद पूर्ण मैच में डेनमार्क के इस खिलाड़ी को हराने वाले पहले भारतीय है, विश्व के पूर्व नंबर एक पुरुष खिलाड़ी श्रीकांत ने इंडोनेशिया के छठी वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी को एक घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 21-18, 21-15 से जीत दर्ज की,अब सेमीफाइनल के लिए दोनों खिलाड़ी आमने-सामने होंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!