चेन्नई : तमिलनाडु के वेल्लोर में मूसलाधार बारिश एक परिवार पर कहर बनकर टूटी रही है। मुसलाधार बारिश के बाद मकान गिरने से 4 बच्चों समते 9 लोगों की मौत हो गई है।
इसे भी पढ़े:ट्रैक्टर की ट्राली से टकराई बाईक , बाईक चला रहे नाबालिग की मौके पर मौत , एक गंभीर एक अन्य घायल
वेल्लोर के पेरनामबट में आज सुबह लगातार बारिश के कारण घर गिरने से 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों में 4 महिलाएं, 4 बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं इस हादसे में घायल हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के कलेक्टर टीपी कुमारवेल पांडियन ने इस बात की जानकारी दी।