जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की डेट बढ़ी आगे, एडमिशन के लिए अब इस दिन तक कर सकेंगे Apply

NVS Admission 2023 : बलौदाबाजार जिला अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय लवन में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6वी में प्रवेश की ऑनलाइन आवेदन करने तिथि 8 फरवरी 2023 तक बढ़ा दी गयी है। अब एनवीएस के क्लास 6 एडमिशन फॉर्म 2022-23 को 8 फरवरी 2023 तक भरा जा सकेगा। सूत्रों की मानें तो प्रशासनिक कारणों के चलते एनवीएस ने रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई है।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : ईलाज के लिए मरीजों से अतिरिक्त राशि लेने और ऑडिट में गड़बड़ी पाए जाने पर पांच अस्पतालों के विरूद्ध कार्रवाई

NVS Admission 2023 : निशुल्क होगी आवेदन प्रक्रिया

जो माता-पिता अपने बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाना चाहते हैं। वे क्लास 6 एडमिशन फॉर्म को नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। जिन छात्रों ने कक्षा 5 की परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे जेएनवी कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि नवोदय विद्यालय में आवेदन के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। यहां आप निःशुल्क आवेदन कर सकते है।

इस दिन होगी चयन परीक्षा

एनवीएस के क्लास 6 में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) में शामिल होना होगा। विद्यालय जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए जेएनवी चयन परीक्षा शनिवार, 29 अप्रैल शनिवार को सुबह 11.30 बजे आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो घंटे की अवधि की होगी और इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी, जिसमें 80 प्रश्न होंगे। जेएनवीएसटी क्लास 6 एडमिशन का रिजल्ट जून में घोषित किया जा सकता है।

NVS Admission 2023 : कौन कर सकता है अप्लाई

नवोदय कक्षा 6 एडमिशन 2023 के लिए छात्र का जन्म 1 मई, 2011 और 30 अप्रैल, 2013 (दोनों तिथियों सहित) के बीच होना चाहिए। जिस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित है, वहां का छात्र के पास डोमिसाइल होना चाहिए। छात्र का शैक्षणिक सत्र 2022-23 में उसी जिले के मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ना चाहिए। जहां जेएनवी है और जिसमें वे प्रवेश लेना चाहते हैं। उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 3 और 4 का अध्ययन किया हो।

यह भी पढ़ें : India vs New Zealand : कल नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा टी20 सीरीज का फाइनल मुकाबला, जानिए प्लेइंग इलेवन

NVS Admission 2023 : ऐसे करें आवेदन

1.एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट – navodaya.gov.in पर जाएं।
2.होमपेज पर ‘एनवीएस कक्षा 6 पंजीकरण’ लिंक पर क्लिक करें।
3.लॉग इन करने के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
4.अब जेएनवीएसटी आवेदन पत्र भरें।
5.इसके बाद आवश्यक शुल्क का भुगतान कर फॉर्म जमा कर दें।
6.अब कंफर्मेंशन पेज को सहेजें और डाउनलोड करें।
7.इसके बाद एनवीएस कक्षा 6 प्रवेश 2023 आवेदन पत्र की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

अधिक जानकारी के लिए स्कूल के प्राचार्य 9893905510 पर सम्पर्क कर सकतें है। गौरतलब है पूर्व में ऑनलाइन आवेदन करनें की तारीख 31 जनवरी 2023 तक निर्धारित थी।

Related Articles

Back to top button