गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में होगा पद्मश्री, पद्मभूषण सम्मानित राज्य के नागरिको का सम्मान

समारोह आयोजन की तैयारी के लिए राजभवन में हुई बैठक

रायपुर। गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024) के अवसर पर 26 जनवरी 2024 को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन की गरिमामय उपस्थिति में राजभवन में शाम 5ः15 बजे से ‘‘स्वागत समारोह‘‘ का आयोजन किया जाएगा। जिसमे पद्मश्री, पद्मभूषण से सम्मानित राज्य के नागरिकों, जनप्रतिनिधियोें सहित गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा।

राजभवन में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2024)  के अवसर पर संध्याकाल में ‘एट होम फंक्शन‘ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए आज राज्यपाल के सचिव अमृत कुमार खलखो ने विभिन्न विभागों की बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

यह भी पढ़े :- मानसिक दृढ़ता और संकल्प का भी परीक्षण करती है बॉडी बिल्डिंग: मंत्री बृजमोहन अग्रवाल

गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day 2024) के दौरान राजभवन परिसर एवं आस-पास की साफ-सफाइर्, रोशनी एवं झालर व्यवस्था, ट्रैफिक, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था, पार्किग व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, आमंत्रण पत्रों का मुद्रण एवं वितरण एवं अन्य व्यवस्था के संबंध में सभी आवश्यक निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़े :- प्रधानमंत्री मोदी से संवाद कर जागा पहाड़ी कोरवा मनकुंवारी के मन में आत्मविश्वास

बैठक में राज्यपाल के विधिक सलाहकार राजेश श्रीवास्तव, उपसचिव एवं विधि अधिकारी नीरू सिंह, रायपुर नगर निगम आयुक्त अविनाश मिश्र सहित राजभवन के अधिकारी और रायपुर कलेक्टोरेट, लोकनिर्माण, बिजली, उद्यानिकी, आयुष विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button