निजात अभियान को अभिनेता आशुतोष राणा ने भी सराहा….

Public awareness campaign against drugs : बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने बिलासपुर जिले में संचालित नशे के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान निजात को सराहा और इस जागरूकता अभियान की तारीफ करते हुए नशे से दूर रहने का संदेश दिया, साथ मे सरकंडा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े :- Horoscope 26 September 2023 : इस राशि के जातकों का पूजा पाठ में विशेष मन लगेगा, क्या कहती है आपकी राशि, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

अभिनेता आशुतोष राणा ने बिलासपुर आगमन के दौरान ‘निजात’ अभियान की सराहना करते हुए नशे से दूर रहने की लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि निजात के लिए जो कार्यक्रम है वह निश्चित रूप से सराहनीय है. क्योंकि हमारा जीवन बहुमूल्य होता है और हमारा सबसे बड़ा शत्रु अगर कुछ है तो वह नशा है. (Public awareness campaign against drugs)

यह आनंद का विषय है कि बिलासपुर की पुलिस के द्वारा एक संस्था बनाई गई है जिसका नाम निजात है. निजात के माध्यम से पुलिस युवाओं और समाज को नशे से दूर ले जाने की जो कवायत करत रहे हैं यह अभिनंदनीय है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ के सभी युवाओं और उन व्यक्तियों से जो नशे में लिप्त है उनसे निवेदन करता हूं की एक बार आप इनसे मुक्त हो जाइए, फिर आप देखेंगे कि आप जीवन में स्वस्थ रहेंगे मस्त रहेंगे. (Public awareness campaign against drugs)

Related Articles

Back to top button