PCC चीफ दीपक बैज ने प्रदेश सचिव को जारी किया कारण बताओ नोटिस

रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश सचिव त्रिलोक श्रीवास को पीसीसी चीफ दीपक बैज (PCC Chief Deepak Badge) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस में लिखा है, विधानसभा चुनाव-2023 में 31 – बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्व पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न होने का मामला संज्ञान में आया है, जो पार्टी अनुशासनहीनता की परीधि में आता है।

यह भी पढ़ें:- अमेरिका से रायपुर आकर युवा मतदाता अभिषेक वर्मा ने किया मतदान, क्या आपने निभाई अपनी भूमिका ?

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज (PCC Chief Deepak Badge) ने प्ररकण को गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया है।

प्रदेश अध्यक्ष  (PCC Chief Deepak Badge) के निर्देशानुसार आपको कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है। जारी नोटिस का लिखित जवाब / स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें।

Back to top button
error: Content is protected !!