Petrol Diesel Price Today: टंकी फुल कराने से पहले चेक करें पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट

Petrol-Diesel Price Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार 57वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आज भी स्थिर हैं। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट iocl.com के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर आज भी राहत जारी है। भारतीय तेल कंपनियों ने करीब दो महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि महाराष्ट्र सरकार द्वारा वैट में कटौती के बाद से पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। गौरतलब है कि आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दाम में तब परिवर्तन हुआ था, जब केंद्र सरकार ने 21 मई को एक्साइज ड्यूटी में कमी की थी। इसके बाद देशभर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया, जिसके बाद से तेल के दाम स्थिर हैं। आइए जानते हैं दिल्ली समेत इन तमाम राज्यों के प्रमुख शहरों में रविवार को पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत क्या है।

यह भी पढ़ें:- Dhankhar Vice Presidential Candidate: NDA ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, PM मोदी ने दी बधाई

राष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दाम स्थिर होने के बीच सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल  पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है। पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल का भाव 84.10 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 79.74 रुपये प्रति लीटर है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के ताजा अपडेट के मुताबिक राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपये और डीजल 98.39 रुपये है। इसके अलावा जैसलमेर में पेट्रोल 110.71 रुपये और डीजल 95.74 रुपये लीटर है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर पर टिका है। कुछ दिनों से इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल का भाव 100 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास ट्रेड करता दिखाई दे रहा है। इस बीच पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम कर दी हैं। ऐसे में एक्सपर्ट्स का कहना है कि कच्चे तेल के रेट में अगर लगातार गिरावट आती है तो भारत में भी पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं। पिछले करीब 2 महीने से देश में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं। (Petrol-Diesel Price Today)

जानिए महानगरों के रेट

  • दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
  • मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
  • चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
  • कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
  • जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर है।
  • तिरुवनंतपुरम में पेट्रोल 107.71 रुपये और डीजल 96.52 रुपये प्रति लीटर है।
  • पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है।
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर है।
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 रुपये और डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर है।
  • भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर है।
  • नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर है।
  • लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर है।
  • चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर है।
  • गुरुग्राम में 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर है।

छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में क्या है कीमत?

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रविवार को पेट्रोल के दाम 102.77 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 95.75 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं बस्तर में पेट्रोल 105.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.23 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। जशपुर में पेट्रोल के दाम 104.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.99 रुपये प्रति लीटर है। रायपुर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के रेट 102.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.46 रुपये प्रति लीटर है। (Petrol-Diesel Price Today)

SMS के जरिए ऐसे जानिए पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। (Petrol-Diesel Price Today) 

यह भी पढ़ें:- Saria Price Update: सरिया के दामों में फिर भारी गिरावट दर्ज, जानिए क्या है ताजा रेट

बता दें कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

Related Articles

Back to top button