New Corona Cases: कोरोना के मामलों में इजाफा जारी, 20 हजार से ज्यादा मामले दर्ज, छत्तीसगढ़ में 505 नए केस

New Corona Cases: देश में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। 24 घंटे के अंदर 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 20 हजार 528 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 49 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले शनिवार को देशभर में कोरोना के 20,044 नए मामले सामने आए थे, जिसके बाद देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1 लाख 43 हजार 449 पहुंच गई है। देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 709 तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें:- Dhankhar Vice Presidential Candidate: NDA ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, PM मोदी ने दी बधाई

ये लगातार चौथा दिन है जब कोरोना के मामले 20 हजार से ज्यादा आए हैं, जो काफी डराने वाला है, क्योंकि बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए केस में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। 15 जुलाई को देशभर में कोरोना के 20 हजार 38 मामले सामने आए थे। 14 जुलाई को कुल 20 हजार 139 नए केस दर्ज किए गए थे। 17 जुलाई को कोविड डेली पॉजिटिविटी रेट 4.80 फीसदी दर्ज की गई। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक कोरोना के लिए 16 जुलाई तक 86 करोड़ 94 लाख 25 हजार 632 नमूनों का परीक्षण किया गया है, इनमें से 3 लाख 92 हजार 569 नमूनों की जांच शनिवार को की गई थी। (New Corona Cases)

वहीं छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में 24 घंटे में 505 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 238 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। छत्तीसगढ़ का दुर्ग जिला कोरोना संक्रमण के मामले में हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। शनिवार को कोरोना संक्रमण के मामले में शतक लगाने वाला दुर्ग पहला जिला बन गया है। यहां सबसे अधिक 118 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ राजधानी रायपुर का आंकड़ा 76 केस के साथ दूसरे नंबर पर है। (New Corona Cases)

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में 505 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे अधिक 118 पॉजिटिव केस दुर्ग जिले में मिले हैं। इसके अलावा 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं। राहत की बात ये है कि अब तक जिले में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। 118 नए केस मिलने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या 489 पहुंच गई है। वहीं छत्तीसगढ़ 2656 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है। दुर्ग CMHO जेपी मेश्राम ने बताया कि शनिवार को जिले के पुराई हाईस्कूल से एक टीचर, पीएमटी ब्वायज हॉस्टल से एक छात्र, CISF उतई के आरटीसी से एक युवती और सेक्टर 10 में एक घर से दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि इससे पहले भी दुर्ग कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है। (New Corona Cases)

Related Articles

Back to top button