Independence Day LIVE: PM Modi ने लगातार 10वीं बार फहराया लाल किले की प्राचीर से तिरंगा

Independence Day LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया है। ये लगातार 10वीं बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की ऐतिहासिक प्राचीर से तिरंगा फहराया है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी लगातार 10 बार यूपीए के कार्यकाल में तिरंगा फहराया था।

लाल किले पर तिरंगा फहराने (Independence Day LIVE) के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधन भी देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को लेकर काफी चर्चा है, जिसे सुनने के लिए पूरा देश आतुर है। इससे पहले उन्होंने लाल किले पर पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया। लाल किले पर पहुंचने और तिरंगा फहराने से पहले प्रधानमंत्री राजघाट पहुंचे थे और उन्होंने यहां बापू महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

यह भी पढ़ें : New Generic Drug Rules : डॉक्टरों को लिखनी होंगी जेनेरिक दवाइयां, नियम ना मानने वाले के लाइसेंस होंगे सस्पेंड

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाल किले पर तिरंगा फहराने के बाद 21 तोपों की सलामी दी गई। इससे पहले, लाल किला पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। लाल किला पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का निरीक्षण किया। इसके बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने उनका स्‍वागत किया। प्रधानमंत्री ने जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया, भारतीय वायु सेना के दो उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर मार्क-III ध्रुव ने कार्यक्रम स्थल पर पुष्‍प वर्षा की। प्रधानमंत्री थोड़ी देर में राष्ट्र को संबोधित करेंगे। (Independence Day LIVE)

Related Articles

Back to top button