अंतिम संस्कार के लिए जमा भीड़ पर मधुमक्खियों का हमला, 80 लोग घायल

राजस्थान। सीकर जिले में एक शख्स के अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठे हुए लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला (Bee Attack)कर दिया। मधुमक्खियों के इस हमले में 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रिंगस पुलिस स्टेशन इलाके के महरौली गांव की है।

जानकारी के मुताबिक, सीकर जिले में बीते मंगलवार को सांवरमल नाम के व्यक्ति की सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी। जिसके अंतिम संस्कार में रिश्तेदार और परिचित लोग शामिल हुए। शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए थे, इसी दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया। Bee Attack

यह भी पढ़े :- CG के कर्मचारियों का 5% DA बढ़ाने की घोषणा , CM भूपेश ने ट्वीट कर किया ऐलान

महरौली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा राघव शर्मा ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले से 80 से ज्यादा घायल उपचार के लिये केन्द्र पर पहुंचे थे और सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया और कुछ समय बाद उन्हें घर भेज दिया।

उन्होंने बताया कि मधुमक्खियों के हमले के बाद अधिकतर घायलों के शरीर पर लाल निशान और जलन की शिकायत होने पर उनका उपचार किया गया, वहीं दो लोगों को श्वास संबंधी शिकायत होने पर उन्हें अस्पताल में भेजा गया है। Bee Attack

Related Articles

Back to top button