PM मोदी को मिला मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, राष्ट्रीय दिवस समारोह में भी हुए शामिल

PM Modi Was Honored: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान मॉरीशस के राष्ट्रपति धरम गोखूल ने PM मोदी को मॉरीशस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं मॉरीशस के सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। यह सिर्फ मेरा सम्मान नहीं है, यह 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। यह भारत और मॉरीशस के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों के प्रति श्रद्धांजलि है। यह वैश्विक दक्षिण की साझा आशाओं और आकांक्षाओं का प्रतीक है। मैं इस पुरस्कार को पूरी विनम्रता और कृतज्ञता के साथ स्वीकार करता हूं। मैं इसे आपके पूर्वजों को समर्पित करता हूं जो सदियों पहले भारत से मॉरीशस आए थे। 

यह भी पढ़ें:- भांग पीकर विधानसभा आते हैं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार: पूर्व CM राबड़ी देवी

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। साथ ही दोनों देशों के बीच समझौतों के आदान-प्रदान के साक्षी बने। इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के राष्ट्रीय दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति से हमें सम्मानित किया है। उनकी विशिष्ट उपस्थिति हमारे दोनों देशों के बीच अद्वितीय और विशेष संबंधों का प्रमाण है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। (PM Modi Was Honored)

उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर फिर से आने का अवसर मिला है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और मॉरीशस सरकार का आभार व्यक्त करता हूं। भारत और मॉरीशस का संबंध सिर्फ हिंद महासागर ही नहीं बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है। हम आर्थिक और सामाजिक प्रकृति की राह पर एक दूसरे के साथी है। प्राकृतिक आपदा हो या कोविड विपदा, हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है। मॉरीशस में गति के लिए मेट्रो एक्सप्रेस, न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट भवन, सुखद प्रवास के लिए सोशल हाउसिंग, अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईएनटी अस्पताल, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए UPI और RUPAY कार्ड, सस्ती और बेहतर गुणवत्ता वाली दवाओं के लिए जन औषधि केंद्र, ऐसी अनेक जन केंद्रित पहल हैं जिन्हें हमने समयबद्ध तरीके से पूरा किया है। (PM Modi Was Honored)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि PM नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को ‘बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी’ का दर्जा देने का निर्णय लिया है। हमने निर्णय लिया है कि भारत मॉरीशस में नए संसद भवन के निर्माण में सहयोग करेगा। यह लोकतंत्र की जननी की ओर से मॉरीशस को एक भेंट होगी। लोगों के बीच संबंध हमारी साझेदारी को एक मजबूत आधार प्रदान करते हैं। डिजिटल स्वास्थ्य, आयुष केंद्र, स्कूली शिक्षा, कौशल और गतिशीलता में सहयोग बढ़ाया जाएगा। हम मानव विकास के लिए AI और DPI यानी डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करने के लिए मिलकर काम करेंगे। भारत में चारधाम यात्रा और रामायण ट्रेल के लिए मॉरीशस के लोगों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के नेता जॉर्जेस पियरे लेसजॉन्गार्ड और पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ से भी मुलाकात की। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि लगभग 8 MoU का आदान-प्रदान हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस में नए संसद भवन के निर्माण के लिए भारत के सहयोग की भी घोषणा की। (PM Modi Was Honored)

Back to top button
error: Content is protected !!