Nitish Touched PM Modi Feet: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (73) ने आज मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (74) के फिर पैर छूने की कोशिश की. कुछ समय पहले भी उन्होंने ऐसा किया था. पिछली बार की तरह इस बार भी मंच पर उनके झुकते ही पीएम ने हाथ पकड़ लिए और खुद भी खड़े हो गए. दरअसल, आज प्रधानमंत्री दरभंगा में थे. यहां 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करना था. परंपरा के तहत सीएम अपना भाषण देकर लौट रहे. तभी मंच पर जो नजारा देखने को मिला, लोग तालियां बजाने लगे।
यह भी पढ़े ;- Tattoo ke Nuksan : टैटू का शौक पड़ा भारी, 68 महिलाओं को हुआ एड्स, खुलासे से मचा हड़कंप, पढ़े पूरी खबर
नीतीश कुमार पीएम मोदी के प्रति अपना सम्मान जताने से खुद को रोक नहीं पाए। कार्यक्रम के दौरान वो पीएम मोदी के पास गए और उनके पैर छू लिए। पीएम मोदी ने भी उन्हें उठाया और हाथ पकड़कर अभिवादन किया। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे।
यह भी पढ़े ;- MahaKumbh 2025: महाकुंभ में पहली बार होगा चैटबाॅट सहायक कुंभ, श्रद्धालुओं को 10 भाषाओं में मिलेगा “कुंभ सहायक” का साथ
उस समय मंच पर पीएम कुछ और बात कर रहे थे, नीतीश के आते ही वह उनकी तरफ देखने लगे. नीतीश ने दोनों हाथों को खोला ही था कि पीएम उनके भाव समझ लिए. उन्होंने झट से पैर छुने जा रहे नीतीश बाबू को पकड़ लिया. बगल में चिराग पासवान समेत मंचासीन कई नेता उस समय खड़े हो गए थे. इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। (Nitish Touched PM Modi Feet)
इससे पहले भी नीतीश कुमार छू चुके हैं पैर
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार ने सार्वजनिक रूप से पीएम मोदी के पैर छुए हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर नीतीश ऐसा कर चुके हैं। विपक्षी दल इसे लेकर उनकी आलोचना करते रहे हैं, लेकिन नीतीश कुमार पर इसका कोई असर नहीं दिखता। (Nitish Touched PM Modi Feet)