PM मोदी ने चुनाव से पहले BJP और NDA प्रत्याशियों को लिखा पत्र, कही ये बात…

PM Narendra Modi Letter: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले BJP और NDA के प्रत्याशियों को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने सभी प्रत्याशियों को जीत का विश्वास दिलाया है। PM मोदी ने लिखा कि- आप सभी जनता के आशीर्वाद से संसद पहुंचेंगे। हमें मिलने वाला एक-एक वोट मजबूत सरकार की ओर बढ़ता कदम होगा। एक टीम के रूप में हम निर्वाचन क्षेत्र के लोगों और क्षेत्र के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह पत्र भाजपा की ओर से हर किसी तक PM का संदेश पहुंचाने की कवायद का हिस्सा है। PM मोदी ने कोयंबटूर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कुप्पुस्वामी अन्नामलाई को पत्र भेजा।

यह भी पढ़ें:- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- उनके पास न नीति और न ही नेतृत्व

पत्र में PM मोदी ने लिखा- मैं आपको अच्छी सरकारी नौकरी छोड़ने और लोगों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध होने के आपके निर्णय पर आपको बधाई देता हूं। आप तमिलनाडु में भाजपा की जमीनी स्तर पर उपस्थिति को मजबूत करते रहे हैं। आपने कानून प्रवर्तन, शासन और युवा सशक्तीकरण समेत महत्वपूर्ण मुद्दों पर जोर देने में वास्तव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जनता के आशीर्वाद से मुझे विश्वास है कि आप संसद तक पहुंचेंगे। आप जैसे टीम के सदस्य मेरे लिए बहुत बड़ी संपत्ति हैं। PM ने आगे लिखा- इस लेटर के माध्यम से मैं आपके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को बताना चाहता हूं कि यह कोई सामान्य चुनाव नहीं है। लोग कांग्रेस के 5-6 दशकों के शासन में जिन कठिनाइयों से गुजरे हैं, उन्हें याद होगा। (PM Narendra Modi Letter)

 

PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 सालों में समाज के हर वर्ग के जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। इनमें से कई परेशानियां दूर हो गई हैं। फिर भी अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है और बेहतर जीवन सुनिश्चित करने के हमारे मिशन में यह चुनाव निर्णायक होगा। इसी तरह का एक पत्र अनिल बलूनी को मिला, जिसमें PM मोदी ने लिखा कि यह चुनाव हमारे वर्तमान को उज्ज्वल भविष्य से जोड़ने का एक अवसर है। भाजपा को मिलने वाला हर वोट एक स्थिर सरकार बनाने की दिशा में जाएगा और 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की हमारी यात्रा को गति प्रदान करेगा। इस महत्वपूर्ण समय में मैं आपसे और अन्य सभी कार्यकर्ताओं से चुनाव अभियान के आखिरी कुछ घंटों का पूरा उपयोग करने का भी आग्रह करता हूं। साथ ही मैं आपसे अपने और अपने आस-पास के अन्य लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने का भी अनुरोध करता हूं। (PM Narendra Modi Letter)

PM मोदी ने पत्र के जरिए वोटर्स से अपील करते हुए कहा कि जनता गर्मी बढ़ने से पहले सुबह जल्दी वोट डालें। भाजपा उम्मीदवार के रूप में मैं आपसे प्रत्येक मतदाता को अपना आश्वासन देने का आग्रह करता हूं कि मेरे समय का हर पल मेरे साथी नागरिकों के कल्याण के लिए समर्पित है। PM मोदी ने लिखा- मैं आपको चुनाव में आपकी जीत के लिए शुभकामनाएं भेजता हूं। यह मोदी की गारंटी है कि हम 2047 के लिए 24 घंटे 7 दिन काम करेंगे। 2024 लोकसभा चुनाव के फर्स्ट फेज में 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी। 2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा ने 40, DMK ने 24, कांग्रेस ने 15 सीटें जीती थीं। अन्य को 23 सीटें मिली थी। चुनाव आयोग के मुताबिक चुनाव के पहले फेज में कुल 1 हजार 625 कैंडिडेट्स मैदान में हैं, जिनमें 1 हजार 491 पुरुष और 134 महिला उम्मीदवार हैं। इनमें महिलाएं सिर्फ 8 प्रतिशत है। (PM Narendra Modi Letter)

Related Articles

Back to top button