Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान हमला केस में पुलिस ने दिखाई तेजी, पकड़ा गया आरोपी

पुलिस बांद्रा थाने में संद‍िग्‍ध से कर रही है पूछताछ

Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से बांद्रा पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : वार्ड बाय ने बनाया महिला वाशरूम से वीडियों क्लीपिंग, मेडिकल कॉलेज में हड़कंप

आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मुंबई डीसीपी ने बताया कि फिलहाल जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, उसे पुलिस स्टेशन लाया गया है. आरोपी पर पहले से कुछ मामले दर्ज हैं. उससे पूछताछ की जा रही है. (Saif Ali Khan Attacked)

बता दें कि फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा वेस्ट स्थित घर में 16 जनवरी की रात आरोपी चोरी के उद्देश्य से घुसा था, इस दौरान पहले घर में मौजूद नौकरानी से उसकी बहस हुई, तभी सैफ अली खान वहां पहुंचे और हाथापाई शुरू हो गई, जिसमें आरोपी ने सैफ अली खान पर चाकू से कई वार किए थे. इस हमले में सैफ अली खान को 6 जगहों पर घायल हो गए थे. बाद में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़े :- सियासत: किरण देव के हाथ में ही रहेगी बीजेपी की कमान, दोबारा ताजपोशी आज

वहीं, अब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है. सैफ अली खान (Saif Ali Khan Attacked) पर अटैक करने वाले हमलावर की एक्सक्लूसिव तस्वीर भी सामने आ गई है. फोटो में वो बेखौफ नजर आ रहा है. पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर उसके माथे पर एक शिंकज तक नजर नहीं आ रही है. आरोपी से ठाणे में पूछताछ की जा सकती है.

Back to top button
error: Content is protected !!