Policemen Transferred: न्यायधानी में कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, SP ने जारी किया आदेश

Policemen Transferred: छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर का दौर लगातार जारी है। इसी बीच न्यायधानी बिलासपुर में SP पारुल माथुर ने 13 थानेदार और चौकी प्रभारियों का तबादला कर दिया है। वहीं महीनेभर पहले कोरबा से आए सरकंडा थानेदार हरीश तांडेकर को हटाकर सीपत भेजा गया है। जबकि कोनी, सिटी कोतवाली, पचपेड़ी और बिल्हा के थानेदारों का भी प्रभार बदल कर दूसरी जगह तैनात किया गया है। जारी आदेश के मुताबिक सरकंडा थानेदार हरीश तांडेकर को सीपत, कोनी थानेदार सुनील तिर्की को यातायात थाना, सुखनंदन पटेल को यातायात से कोनी, पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक उत्तम कुमार साहू को सरकंडा, भारती मरकाम रक्षित केंद्र से सिटी कोतवाली, यातायात थाने से मोहनलाल भारद्वाज को पचपेड़ी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:- Thanked CM: स्कूटी खरीदने पर जब कौशल्या ने CM को दिया धन्यवाद, कहा- मैंने खुद कमाकर खरीदी है…

इसी तरह पचपेड़ी के थानेदार सुनील कुर्रे को यातायात थाने का प्रभार दिया गया है। बेलगहना चौकी प्रभारी अजय कुमारे को एंटी क्राइम एंड कंट्रोल यूनिट में पदस्थ किया गया है। वहीं बिल्हा थाना प्रभारी पारस पटेल को बेलगहना चौकी प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षक अंजना केरकेट्‌टा को बिल्हा थाना प्रभारी बनाया गया है। SP पारुल माथुर ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी शीतल सिदार को जिला कार्यालय में शिकायत सेल की जिम्मेदारी दी है। तीन नए महिला थाना प्रभारी भारती मरकाम, अंजना केरकेट्‌टा और लक्ष्मी बंजारे को पहली बार थानों में तैनात किया गया है। (Policemen Transferred)

ASI समेत 200 का तबादला

बता दें कि इससे पहले कोरबा SP भोजराम पटेल ने 2 ASI, 22 हेडकांस्टेबल, 116 आरक्षक समेत 140 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। इससे पहले भूपेश सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 56 अफसरों का ट्रांसफर कर दिया था। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर दो अलग-अलग आदेश जारी किए थे, जिसमें इन अफसरों की जिम्मेदारियां बदल दी गई। ट्रांसफर आदेश में नगर निगमों के आयुक्त, जन पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जिलों के संयुक्त अपर और डिप्टी कलेक्टर रैंक के अफसरों का नाम शामिल था। (Policemen Transferred)

Related Articles

Back to top button