Trending

रायपुर में आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम, टमाटर 40 तो प्याज बिक रहा 32 रुपए किलो

रायपुर : पिछले 2 महीने में हुई बेमौसम बारिश से पूरे देश में टमाटर और प्याज की फसल को भारी नुकसान हुआ है, जिसके कारण इन दोनों सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे है। रायपुर के थोक बाजार में टमाटर के दाम लगभग 40 रुपए किलो पहुंच गए है, तो वहीं प्याज के दाम भी लगभग 35 रुपए किलो तक जा पहुंचे हैं।

सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि जो टमाटर-प्याज मार्केट में आ रहे हैं, उनकी क्वालिटी भी बहुत खराब है। टमाटर की मांग बढ़ गई लेकिन आवक नहीं होने से दाम बढ़ते जा रहे हैं। आप को बता दें कि महाराष्ट्र से बड़ी मात्रा में प्याज कई प्रदेशों में जाते हैं लेकिन महाराष्ट्र में हुई बेमौसम बारिश ने प्याज की फसल को बर्बाद कर दिया है, जिससे कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।

यह भी पढ़ें : लाइलाज बीमारी से जिंदगी की जंग लड़ रहे बालक बनेगा कलेक्टर, जताई थी IAS अफसर बनने की इच्छा

Related Articles

Back to top button