Parliament Winter Session : संसद में धक्का-मुक्की मामले पर राहुल-खरगे की सफाई, बोले- BJP सांसदों ने हमें संसद में दाखिल होने से रोका

Parliament Winter Session : संसद में आंबेडकर विवाद और धक्का-मुक्की कांड पर राहुल गांधी ने कहा कि शुरूआत हुई संसद से अडानी का यूएस में केस आया, हम उस पर चर्चा करना चाह रहे थे, लेकिन भाजपा ने वह चर्चा नहीं होने दी. इसके बाद अमित शाह का बयान आया, हम पहले से कह रहे हैं कि भाजपा और आरएसएस की संविधान विरोधी, आंबेडकर विरोधी सोच है. उनका जो संविधान है उसे वह खत्म करना चाहते हैं. होम मिनिस्टर का जो माइंडसेट है वो उन्होंने सबके सामने दिखा दिया. हमने कहा उन्हें माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

यह भी पढ़े :- Parliament : राहुल गांधी ने बदतमीजी की, मुझे असहज महसूस हुआ, महिला सांसद ने लगाए गंभीर आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि हम आंबेडकर प्रतिमा से संसद की ओर जा रहे थे, हमारे सामने बीजेपी सांसद आ जाते हैं जो लकड़ियां लिए थे और हमें रोक रहे थे, हम चाहते हैं कि होम मिनिस्टर माफी मांगे और इस्तीफा दें. उन्होंने कहा कि भाजपा अडानी पर चर्चा से बचने के लिए मुख्य मुद्दे से ध्यान भटका रही है।

अडानी केस से ध्यान भटका रही सरकार : राहुल गांधी

वहीं राहुल गांधी ने आगे प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि शुरुआत हुई पार्लियामेंट से कुछ दिन पहले अडानी का यूएस में केस आया। पूरे टाइम भाजपा ने उसपर चर्चा रोकने की कोशिश की। भाजपा की योजना थी की अडानी की चर्चा न हो और यह दब जाए। इसके लिए भाजपा ने पूरा प्रयास किया। उसके बाद अमित शाह का बयान आता है। हम पहले से कह रहे हैं कि जो भाजपा और आरएसएस की सोच है वह असंवैधानिक, गैर-अंबेडकरवादी सोच है। अंबेडकर जी की सोच को ये मिटाना और खत्म करना चाहते हैं। गृहमंत्री ने सबके सामने अपना माइंडसेट दिखा दिया। हमने कहा कि इसपर अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।

भाजपा सांसदों ने मुझे धक्का दिया : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम अपने सांसदों से साथ सदन में जा रहे थे, भाजपा के सांसद मकर द्वार पर आए और जबरदस्ती हमें रोका, हमारे साथ महिला सांसद भी थे, मैं किसी को धक्का देने की स्थिति में नहीं हूं. भाजपा के सांसदों ने मुझे भी धक्का दिया, मैं बैलेंस नहीं बना पाया और वहीं बैठ गया. मैंने उठकर बोलने की कोशिश की, इसीलिए मैं दोबारा उठा. हमारे साथ महिला सांसद थीं, उनके पास पुरुष सांसद थे जो हंगामा कर रहे थे, हमारा मजाक उड़ा रहे थे।

इससे पहले खरगे ने कहा कि मित शाह ने बाबा साहेब आंबेडकर के खिलाफ जो बयान दिया है वो दुखदायी है. कल उन्होंने बिना फैक् के प्रेस कांफ्रेंस की थीं, कम से कम पहले जान लें फिर नेहरू जी को गालियां दो, आंबेडकर जी को अपमानित करो. मैं कहना चाहता हूं कि आज तक उन्होंने बाबा साहेब और जवाहर लाल नेहरू के बारे में जो कहा है वो सब झूठ है. अगर संसद में मुझे समय मिलता तो आज मैं बाबा साहेब आंबेडकर के लेटर के बारे में बताना चाहता था. बाबा साहेब अलीपुर रोड पर रहते थे वहां से उन्होंने एक खत अपने दोस्त को लिखा और उसमें स्पष्ट बताया था कि 1952 का चुनाव कैसे हुआ। (Parliament Winter Session)

संसद में नहीं हुई कोई धक्कामुक्की

राहुल गांधी ने कहा कि आज इसी कड़ी में हम अंबेडकर जी की प्रतिमा के पास से शांति से संसद भवन में जा रहे थे। इस दौरान भाजपा के सांसद हाथों में लकड़ियां लिए सामने खड़े होते हैं और विवाद करना शुरू करते हैं। मामला है कि अंबेडकर जी के अपमान पर अमित शाह को माफी मांगनी चाहिए। लेकिन ये ऐसा नहीं कर रहे हैं। मोदी जी के मित्र अडानी के खिलाफ अमेरिका में केस है। मोदी जी अडानी जी को देश बेच रहे हैं लेकिन इसपर भाजपा वाले चर्चा करना नहीं चाहते हैं इसलिए आज की घटना का मुद्दा भाजपा द्वारा बनाया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि संसद में कोई धक्कामुक्की नहीं हुई है। (Parliament Winter Session)

Back to top button
error: Content is protected !!