
Railway Paper Leak CBI Arrest Official: उत्तर प्रदेश में चंदौली के मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर 4 मार्च को होने वाली लोको इंस्पेक्टर प्रमोशन परीक्षा के पेपर लीक मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई की है। CBI की लखनऊ एंटी करप्शन ब्रांच ने रेलवे के 2 सीनियर अधिकारियों और कई लोको पायलटों को गिरफ्तार (Railway Paper Leak CBI Arrest Official) किया है।
यह भी पढ़े :- Champions Trophy 2025 : टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से सेमीफाइनल हराया
आधी रात को मारा छापा
सीबीआई को जानकारी मिली थी कि लोको इंस्पेक्टर परीक्षा का पेपर लीक हो चुका है। इस सूचना पर CBI ने रातभर छापेमारी की और कई लोको पायलटों को हिरासत (Railway Paper Leak CBI Arrest Official) में लिया। पूछताछ के बाद, CBI ने सुबह रेलवे मंडल कार्यालय में भी छापा मारा और दो सीनियर अधिकारियों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े :- गुरु घासीदास के आदर्शों पर चलकर हमारी सरकार प्रदेश में सर्व वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध: CM साय
रेलवे की प्रमोशनल परीक्षा का पेपर लीक
रेलवे में लोको पायलट को लोको इंस्पेक्टर बनने के लिए प्रमोशनल परीक्षा देनी होती है। यह परीक्षा परीक्षा से पहले ही लीक हो गई थी, जिसे CBI ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। इस मामले में CBI ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया और सभी आरोपियों को लखनऊ ले जाकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
रेल मंडल में हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल में हड़कंप मच गया है। CBI की टीम ने मुगलसराय कोतवाली पहुंचकर सभी आरोपियों को हिरासत में लिया। इसके बाद इन्हें लखनऊ लेकर चलने के लिए CBI की टीम ने उन्हें अपने साथ ले लिया, जहां आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।