करोड़ों की साइबर ठगी मामले में रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 नाइजीरियन समेत 62 आरोपी गिरफ्तार

Raipur Police Big Action: रायपुर रेंज पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत 62 ठगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 3 नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल हैं। यह कार्रवाई म्यूल बैंक अकाउंट धारकों, ब्रोकरों और ठगी करने वालों के खिलाफ की गई है। बता दें कि करीब 100 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 20 से ज्यादा टीम ने राजस्थान, ओडिशा, रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और महासमुंद समेत 40 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। साथ ही आरोपियों को धर दबोचा। छत्तीसगढ़ में साइबर अपराध के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। गिरफ्तार 3 नाइजीरियन रायपुर की एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं।

यह भी पढ़ें:- 10 साल में AAP-दा सरकार ने किए सिर्फ घोटाले ही घोटाले: बीजेपी अध्यक्ष JP नड्डा

तीनों छात्रों ने ठगी के पैसे देश से बाहर भेजे हैं। बशीर सुलेमान, अमीनू गरबा, अब्दुल अजीज को हॉस्टल से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दूसरे राज्यों से भी गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने साइबर फ्रॉड के अलग-अलग मामलों में 8 महिलाओं को भी पकड़ा है। रायपुर IG अमरेश मिश्रा ने बताया कि म्यूल बैंक अकाउंट की जांच के बाद कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने करीब 1100 म्यूल बैंक अकाउंट की जांच की। इनमें से कई अकाउंट पर ठगी के पैसे ट्रांसफर किए गए थे। इसके बाद करीब 100 पुलिसकर्मियों की टीम ने इन खाताधारकों का पता लगाना शुरू किया। IG ने बताया कि ज्यादातर अकाउंट दूसरे लोग साइबर ठगी के पैसों के लेनदेन के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। इसके बदले अकाउंट मालिक को मंथली या कमीशन बेसिस पर पैसे दिए जाते थे। पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन और तकनीकी इनपुट के आधार पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। (Raipur Police Big Action)

जानिए क्या है म्यूल बैंक खाता

म्यूल बैंक खाते का इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों के लिए होता है। इससे साइबर अपराधी, मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध लेन-देन करते हैं। इसे किसी निर्दोष व्यक्ति के नाम पर खोला जाता है या कोई शख्स खुद कमीशन लेकर दूसरे को इस्तेमाल करने के लिए दे देता है। साइबर अपराधियों के अंतरराष्ट्रीय गिरोह म्यूल बैंक खातों का उपयोग करते हैं। यह चालू और बचत खाते इंटरनेट मीडिया, टेलीग्राम और फेसबुक के माध्यम से खोजे जाते हैं। इन खातों में ठगी की रकम आने के बाद साइबर अपराधी UPI से बिना बैंक जाए पैसे को एक से दूसरे अकाउंट में मिनटों में ट्रांसफर करते हैं। जैसे ही ठगी की रकम आती है, उसे तुरंत दूसरे खाते में भेज दिया जाता है। म्यूल खातों को विदेशों से भी संचालित होने की बातें सामने आ चुकी है। (Raipur Police Big Action)

पुलिस ने राजस्थान, ओडिशा समेत छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और महासमुंद से भी गिरफ्तारी की है। पुलिस का कहना है कि मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिन्होंने ठगों को कमीशन बेसिस पर खाते उपलब्ध करवाए थे। गिरफ्तार आरोपियों ने बैंक अकाउंट खुलवाने, फर्जी शेयर ट्रेडिंग, क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट, गूगल रिव्यू टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक KYC के बहाने लोगों से ठगी की, जिसकी 1435 शिकायतें अलग-अलग राज्यों की पुलिस के पास पहुंची। मामले में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की 20 टीमें बनाकर कई अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई। पुलिस ने आरोपियों के खाते में करीब 2 करोड़ रुपए होल्ड कराए हैं। जबकि आरोपियों ने करीब 85 करोड़ रुपए ठगी की है। मामले में जांच जारी है। (Raipur Police Big Action)

Back to top button
error: Content is protected !!