RBI MCQ Quiz : भारतीय रिज़र्व बैंक ने आयोजित की क्विज़ प्रतियोगिता

बलौदाबाजार। स्थानीय आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाला में आज 12 मई शुक्रवार को जिला स्तरीय क्विज़ प्रतियोगिता (RBI MCQ Quiz ) का आयोजन किया गया। यह आल इंडिया क्विज प्रतियोगिता भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा कराई जा रही है। पहले चरण में यह प्रतियोगिता ब्लॉक स्तर पर की गई। ब्लॉक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता की चयनित शाला आज जिला स्तरीय द्वितीय चरण में शामिल हुई।

आज की प्रतियोगिता में बलौदाबाजार, भाटापारा,कसडोल,पलारी और सिमगा ब्लॉक के छात्र थे। जिला स्तर पर 250 अंक अर्जित सिमगा ब्लॉक विजेता रहा। सिमगा के आत्मानंद स्कूल में कक्षा 11 वी के छात्र यशराज देवांगन और शुभम देवांगन की जोड़ी ने सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। दोनों ने बताया कि उनकी शाला के शिक्षक योगेश निषाद व प्रगति वर्मा के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता की तैयारी की थी। उनके द्वारा सिमगा में प्रतियोगिता के लिए नियमित क्लास लगाई जाती रही थी। RBI MCQ Quiz 

यह भी पढ़ें : CBSE Board 12th Result 2023 : सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक….

आयोजक रिज़र्व बैंक रायपुर शाखा से आये सहायक महाप्रबंधक सत्यप्रकाश सोनी व बलौदाबाजार भारतीय स्टेट बैंक के लीड बैंक अधिकारी प्रवीण अवस्थी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में बैंकिंग,आर्थिक व वित्तीय सेक्टर में रुचि पैदा करना है । इस हेतु 5 राउंड में प्रश्न पूछे गए । ये प्रश्न राज्य से संबंधित, सामान्य आर्थिक व वित्त से संबंधित,भारतीय रिज़र्व बैंक से संबंधित,वित्तीय संस्थानों से तथा G-20 से संबंधित प्रश्न थे जिनके लगभग सभी सही उत्तर सिमगा के छात्रों ने दिए।

235 अंक अर्जित कर कसडोल दूसरे तथा 195 अंकों के साथ भाटापारा तीसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर जिला शिक्षा विभाग के सहायक संचालक के के गुप्ता, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जोशी,सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश साहू व आमंत्रित शिक्षाविद प्रो एस एम पाध्ये व शाला की प्राचार्य रितु शुक्ला उपस्थित थी। आयोजक व अतिथियों ने विजयी टीम को रुपये के चिन्ह वाला स्मृति चिन्ह भेंट किया। RBI MCQ Quiz 

Related Articles

Back to top button