Realme-11 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए इसके धमाकेदार फीचर्स और कीमत

Realme-11 Smartphone: मोबाइल खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए मार्केट में अभी बहुत सारे ऑप्शन है। इसी बीच आपको एक और अच्छा ऑप्शन मिल रहा है। दरअसल, रियलमी ने रियलमी-11 5G सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है। सीरीज में कंपनी ने 2 स्मार्टफोन रियलमी 11-5G और रियलमी 11X 5G को दो-दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके साथ ही रियलमी ने बड्स एयर 5 सीरीज के वायरलेस ईयरबड्स को भी मार्केट में उतारा है। कंपनी ने दोनों फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 550 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.72-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी है।
यह भी पढ़ें:- BJP में शामिल हुए IAS नीलकंठ टेकाम, कहा- फील्ड पर करने वाला हूं काम…
कंपनी ने परफॉर्मेंस के लिए दोनों फोन में 6 NM पर बना मीडियाटेक डिमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड रियलमी UI 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए रियलमी 11 5G में 3X जूम वाला 108MP का प्रायमरी कैमरा मिलेगा। वहीं, रियलमी 11x 5G में 64MP का प्रायमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए रियलमी 11 5G में 67 W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि केवल 17 मिनट में मोबाइल की बैटरी 0 से 50% चार्ज हो जाएगी। वहीं, रियलमी 11x 5G में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। (Realme-11 Smartphone)
Who said there's only four aces in a deck of cards? We're going ALL IN with this hand:
A♠️ 108MP Camera
A♥️ 67W SuperVOOC
A♦️ Dimensity 6100+ Efficiency
A♣️ 8GB+8GB Dynamic RAM
🃏 2TB StorageCheck out the #realme11series5G pic.twitter.com/87GN77PrhE
— realme (@realmeglobal) August 23, 2023
कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में डुअल-बैंड Wi-Fi, 5G ब्लूटूथ 5.2, GPS, NFC और चार्जिंग के लिए USB टाइप C मिलेगा। कंपनी ने रियलमी बड्स एयर 5 सीरीज के 2 वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं, जिसमें रियलमी बड्स एयर 5 प्रो और रियलमी बड्स एयर 5 शामिल है। कंपनी ने रियलमी बड्स एयर 5 प्रो की कीमत ₹4,999 और बड्स एयर 5 की कीमत ₹3,699 रखी है। हालांकि, फर्स्ट सेल में रियलमी बड्स एयर 5 प्रो में ₹500 और बड्स एयर 5 में ₹200 की छूट मिलेगी। ऐसे में ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि ये अच्छे फीचर्स के साथ ही अफोर्डेबल प्राइज में मिल रहा है। (Realme-11 Smartphone)
Realme 11 5G & Realme 11X 5G launched in 🇮🇳 India!#realme11X5G
6+128GB: ₹14,999
8+128GB: ₹15,999#realme115G
8+128GB: ₹18,999
8+256GB: ₹19,999Disc. up to ₹1.5K on both phones.
Realme Buds Air 5: ₹3,699
Buds Air 5 Pro: ₹4,999Disc. on first sale#realme11series5G pic.twitter.com/ZrIIP7dXa8
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) August 23, 2023