Trending

Gariaband News Update: 50 लाख के हीरे के साथ बाप-बेटे गिरफ्तार, गरियाबंद से ओडिशा में तस्करी की थी तैयारी

Gariaband News Update: गरियाबंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 745 हीरे के साथ बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। बरामद हीरे की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। ये हीरे प्रतिबंधित खदान पायलिखंड से निकाले गए थे। बाप-बेटे दोनों हीरे लेकर स्कूटी से ओडिशा बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस इसे जिले में हीरा तस्करों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई (Gariaband News Update) बता रही है। जानकारी के मुताबिक शोभा पुलिस को सूचना मिली कि अवैध हीरा खदान पायलिखंड से हीरा लेकर दो लोग बेचने के लिए ओडिशा की ओर जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :- CG By-Election: त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए तारीखों का ऐलान, 3 जून से भरे जाएंगे नामांकन 

सूचना पर पुलिस ने कुशियार बरछा-कचना धुरवा के पास नाकाबंदी की। इसी बीच स्कूटी पर बताए गए हुलिए में दो लोग आते दिखाई दिए। पुलिस को चेकिंग करते देख स्कूटी चालक हड़बड़ा गया। स्कूटी सवारों को मुड़ता देख पुलिस (Gariaband News Update) ने रुकने का इशारा किया। इस पर वे तेजी से भागने लगे। उन्हें भागते देख पुलिस ने पीछा किया और घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने नाम और पता ओडिशा के नवरंगपुर बारसुंडी टोला निवासी खोकन ढली और विप्लव ढली बताया। ये भी पता चला कि दोनों पिता-पुत्र हैं। तलाशी के दौरान आरोपियों से 745 हीरे बरामद हुए।

हीरे को लेकर आरोपियों से पूछताछ

पुलिस ने आरोपियों से हीरे के संबंध में कागज मांगे, लेकिन वे नहीं दिखा पाए। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से 7 हजार रुपए कीमत का मोबाइल और स्कूटी भी जब्त की गई है। फिलहाल आरोपियों को हीरे खदान से कैसे मिले इसे लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

बता दें कि गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर के निर्देश में (Gariaband News Update) जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में शोभा थाना प्रभारी निरीक्षक जय सिहं ध्रुर्वे, प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम यादव, आरक्षक सोनालाल यादव, स्पेश टीम प्रआर अंगद राव वाघ, प्रआर चुडामडी देवता, प्रआर जय प्रकाश मिश्रा, आर यादराम ध्रुव, आरक्षक हरीश साहू, आरक्षक सुशील पाठक और आरक्षक रवि सिन्हा का कार्य सराहनीय रहा।

Related Articles

Back to top button