chhattisgarh assembly budget session: राजस्व आपदा प्रबंधन के लिए 2,639 करोड़ रुपए की अनुदान मांगे पारित

chhattisgarh assembly budget session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में राजस्व आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल (Revenue Disaster Management Minister Jaisingh Agarwal) के विभागों के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 02 हजार 639 करोड़ रुपए की अनुदान मांगें सर्वसम्मति से पारित की गईं.

इसमें मांग संख्या 09 राजस्व विभाग के अंतर्गत 21 करोड़ 93 लाख 45 हजार रुपए. मांग संख्या 08 भू-राजस्व और जिला प्रशासन के अंतर्गत 15 अरब 03 करोड़ 97 लाख 05 हजार रुपए, मांग संख्या 35 पुनर्वास के अंतर्गत 01 करोड़ 93 लाख 03 हजार रुपए, मांग संख्या 58 प्राकृतिक आपदा सूखाग्रस्त क्षेत्र में राहत के लिए 11 अरब 10 करोड़ 74 लाख 60 हजार रुपए की राशि शामिल है.

अनुदान मांगों की चर्चा में विधायक सौरभ सिंह, शैलेष पाण्डेय, धरमजीत सिंह, केशवचंन्द्रा, अजय चन्द्राकर, पुन्नूलाल मोहले, शिवरतन शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, ननकीराम कंवर, डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, डॉ. के के ध्रुव, गुलाब सिंह कमरो और पुरूषोत्तम कंवर ने भाग लिया.

Related Articles

Back to top button