3 महीने बाद साय कैबिनेट की बैठक कल, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Sai Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 19 जून यानी कल दोपहर 3 बजे महानदी भवन मंत्रालय में आयोजित होगी, जिसमें सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इससे पहले कैबिनेट की बैठक 6 मार्च को हुई थी, जिसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई, जिसके चलते कैबिनेट की एक भी बैठक नहीं हुई। करीब 3 महीने बाद हो रही बैठक में सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है।

यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh : केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू की रैली में पॉकेटमारो ने खूब दिखाई हाथ की सफाई, दर्जनों की काटी जेब

जानकारी के मुताबिक कैबिनेट बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान पेश किए जाने विधेयकों और अन्‍य सरकारी कामकाज को लेकर चर्चा हो सकती है। कहा जा रहा है कि साय सरकार नगरीय निकाय चुनावों की प्रक्रिया में बदलाव पर भी मंथन कर सकती है। बता दें कि आचार संहिता खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मैराथन बैठक कर रहे थे। उन्होंने कई विभागों की समीक्षा की साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। CM साय ने स्वास्थ्य विभाग की भी समीक्षा बैठक ली, जिसमें उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सुपेबेड़ा में लंबे समय से किडनी पीड़ित मरीज आ रहे हैं। इनके इलाज की सुविधा के लिए गरियाबंद में किडनी यूनिट शुरू की गई है, लेकिन इस समस्या के स्थाई निदान पर भी काम करने की जरूरत है। (Sai Cabinet Meeting)

अधिकारियों को दिए निर्देश

CM साय ने कहा कि इसके लिए बीमारियों के कारण जानने संबंधी जो भी रिसर्च किया जा सकता है वह किया जाए। इसके साथ ही मरीजों के पर्याप्त इलाज की सुविधा भी हो, ताकि सुपेबेड़ा के लोगों को भविष्य में किडनी संबंधी समस्याओं से पूरी तरह मुक्त किया जा सके। साथ ही पंखाजूर जैसे क्षेत्रों में जहां ज्यादा मरीज आ रहे हैं, वहां डायलिसिस सेंटर की स्थापना की जाए। 4 घंटे से अधिक समय तक चली इस समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की आगामी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की और राष्ट्रीय और राज्य स्तर के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी ली और उनके बेहतर क्रियान्वयन के लिए निर्देश भी दिए। (Sai Cabinet Meeting)

Back to top button
error: Content is protected !!