Saif Ali Khan Case: उस रात क्या-क्या हुआ- सैफ ने बताई पुलिस को हमले की पूरी कहानी, पढ़े पूरी खबर

Saif Ali Khan Case: सैफ अली खान पर 15 जनवरी को आधी रात घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था. इस घटना में सैफ अली खान को कई चोटें आई थीं और उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी कर चाकू का टुकड़ा भी निकाला गया था. अस्पताल में 5 दिन भर्ती रहने के बाद सैफ घर लौट आए. वहीं पुलिस ने भी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया है. जानते हैं सैफ ने अपने बयान में क्या-क्या कहा है? इससे पहले करीना कपूर ने मुंबई पुलिस को हमले को लेकर अपना बयान दर्ज कराया था।

यह भी पढ़े :- Maharashtra Factory Blast : भंडारा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 की मौत, कई और लोगों के हताहत होने की आशंका

हमले की रात क्या-क्या हुआ

पुलिस सूत्रों के मुताबिक सैफ ने बयान में बताया कि 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे। जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं। सैफ ने आगे बताया कि जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं तो वे दोनों जहांगीर के कमरे की ओर भागे, जहां एलियामा फिलिप भी सोती थी। वहां उन्होंने एक अजनबी को देखा। जहांगीर भी रो रहा था।

सैफ पर कैसे हुआ हमला

सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को दबोच कर पकड़ लिया। इसी दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया। जिसमे वह काफी घायल हो गए और किसी तरह खुद को छुड़ाया। फिर हमलावर को पीछे धक्का दिया। (Saif Ali Khan Case)

बता दें कि सैफ अली खान पर 16 जनवरी को उनके बांद्रा स्थित घर में हुए हमले (Saif Ali Khan Case) में इस्तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा बरामद कर लिया गया है। बांद्रा थाने के अधिकारी ने बताया, “चाकू का तीसरा टुकड़ा, जिसमें हैंडल और ब्लेड का कुछ हिस्सा शामिल है, बांद्रा तालाब के पास से बरामद किया गया। जहां से चाकू का हिस्सा बरामद किया गया, वह अभिनेता के सतगुरु शरण बिल्डिंग स्थित घर से एक किलोमीटर से अधिक दूर है। हम आरोपी को बुधवार शाम झील के पास ले गए और चाकू का गायब हिस्सा बरामद किया।

Back to top button
error: Content is protected !!