Samsung Galaxy F34 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए इसके धमाकेदार फीचर्स और कीमत

Samsung Galaxy F34 Smartphone: मोबाइल खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए मार्केट में अभी बहुत सारे ऑप्शन है। इसी बीच आपको एक और अच्छा ऑप्शन मिल रहा है। दरअसल, सैमसंग ने भारत में अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy F34 में 6000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6.46 इंच का HD प्लस डिस्प्ले मिलता है। ये ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन में अवेलेबल है। सैमसंग ने स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 18,999 और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 20,999 रखी है।

यह भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट अनवर ढेबर समेत शराब घोटाले से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, जानिए क्या है पूरा मामला

ये फोन लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर प्री-ऑर्डर के लिए अवेलेबल हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी F34 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.46-इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में 2340 x 1080 पिक्शल का रेजोल्युशन 1000 निड्स पीक ब्राइटनेस मिलेगी। डिस्प्ले की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में 5nm पर बना एक्सिनोस1280 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में एंड्राइड 13 पर बेस्ड OneUI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा। (Samsung Galaxy F34 Smartphone)

कंपनी के मुताबिक फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 2 दिन का बैकअप देगी। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 11 5G बैंड, 2G, 3G, 4G, डॉल्बी एटमॉस, सैमसंग वॉलेट दिया गया है। बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 4 जनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट देने का वादा किया है।  ऐसे में ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि ये अफोर्डेबल प्राइज में मिल रहा है। (Samsung Galaxy F34 Smartphone)

Related Articles

Back to top button