सामाजिक सम्मेलन से कुरीति होती है दूर, सुलझ जाते हैं बड़े-बड़े विवाद: डिप्टी CM अरुण साव

Sao on Samajik Sammelan: डिप्टी CM अरुण साव दुर्ग जिले के दारगांव में आयोजित छत्तीसगढ़ धीवर समाज के वार्षिक अधिवेशन और सम्मान समारोह में शामिल हुए। उन्होंने समारोह में धमधा नगर पंचायत में धीवर समाज के सामाजिक भवन के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। दुर्ग सांसद विजय बघेल भी समारोह में शामिल हुए। डिप्टी CM साव ने कहा कि धीवर समाज प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से निरंतर आगे बढ़ रहा है। समाज को भगवान राम को गंगा पार लगाने का आशीर्वाद मिला है। प्रभु भजन के माध्यम से धीवर समाज ने हमेशा सनातन धर्म का प्रसार किया है। सरकार ने कई योजनाएं बनाई हैं, जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:- PM मोदी और CM साय ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को किया नमन, कहा- उनका जीवन त्याग, साहस और राष्ट्रभक्ति की अद्भुत मिसाल

डिप्टी CM साव ने कहा कि धीवर समाज बहुत ईमानदार, मेहनती और प्रतिष्ठित समाज है। अपनी प्रतिष्ठा और मेहनत के दम पर समाज ने प्रदेश में एक अलग स्थान बनाया है। पूरा समाज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। साव ने कार्यक्रम में कहा कि सामाजिक सम्मेलन में छोटे पारिवारिक विवाद व मनमुटाव को निपटाने का काम होता है। समाज को एकजुट करने के लिए ये जरूरी काम है। न्यायालय जाने से समय और पैसे की बर्बादी होती है। सामाजिक बैठक से बड़े-बड़े विवाद सुलझ जाते हैं। साथ ही सामाजिक कुरीतियों को भी दूर करने पर चर्चा होती है। (Sao on Samajik Sammelan)

पूर्व विधायक लाभचंद बाफना और अवधेश चंदेल, दुर्ग जिला पंचायत की अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, जनपद अध्यक्ष जितेंद्र साहू और धीवर समाज के अध्यक्ष सूरज धीवर समेत धीवर समाज के सभी परगना के अध्यक्ष और अनेक पदाधिकारी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में मौजूद थे। डिप्टी CM साव दुर्ग जिले के कौशलपुर-मोहरेंगा गांव में नवधा रामायण के स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित त्रिदिवसीय अखंड मानस गान सम्मलेन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने भगवान राम की आरती कर छत्तीसगढ़ वासियों के लिए सुख-समृद्धि और वैभव की कामना की। समारोह में अवधेश चंदेल, नटवर ताम्रकार, सतीश साहू, मानस समिति के अध्यक्ष, सदस्य, सरपंच दिलेश्वरी सिन्हा, मोहन धीवर, पोषण सिन्हा, किशोर मानिकपुरी, अभिलेखनी वर्मा समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। (Sao on Samajik Sammelan)

Back to top button
error: Content is protected !!