शाहजहांपुर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, छत्तीसगढ़ में 7 की गई जान, पढ़ें पूरी खबर

Shahjahanpur Road Accident: उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण हादसा हुआ है, जहां मदनापुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 मासूम समेत 5 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में रियासत अली का परिवार सवार था, जो शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहा था। हादसे में रियासत अली, उसकी पत्नी आमना बेगम और गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार खुशी और सुबहान घायल हैं। सड़क हादसे में एटा के सिकेरा थाना क्षेत्र के रहने वाली अन्नू और उसकी बेटी की भी मौत हुई है।

यह भी पढ़ें:- Kulgam Encounter: सुबह-सुबह आतंकियों पर काल बनकर टूटी सेना, पांच आतंकियों को मार गिराया, 2 सुरक्षाकर्मी घायल

मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर अनुराग पाराशर ने बताया कि 7 लोगों को अस्पताल लाया गया है, जिसमें दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरूष की मौत हुई थी। जबकि दो बच्चे घायल हुए हैं। दोनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। SP सिटी संजय कुमार ने बताया कि रियासत कार से परिवार को लेकर शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान ट्रक ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल है, जिसमें 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। रियासत दिल्ली में रहकर कपड़े का काम करता था। (Shahjahanpur Road Accident)

छत्तीसगढ़ में 7 लोगों की मौत

वहीं रायपुर में अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 4 लोग घायल भी हो गए। ओवरटेक करते समय 2 बाइक आपस में टकरा गई, जिससे 2 युवकों के सिर में गंभीर चोट आई है। इसके अलावा पंडरी एक्सप्रेस-वे पर 3 गाड़ियां आपस में टकरा गई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। इनमें से एक युवक को ट्रेन से यात्रा करनी थी, लेकिन रास्ते में ही जान चली गई। ये हादसे अभनपुर, तिल्दा और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुए हैं। इसमें अभनपुर में 2 लोगों की और तिल्दा में 2 की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस मामलों की जांच कर रही है। कोरबा में भी 3 लोगों की मौत हुई है। (Shahjahanpur Road Accident)

Back to top button
error: Content is protected !!