Kathua Fire Accident: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रिटायर्ड DSP के घर में भीषण आग लग गई, जिसमें घर में सो रहे 2 बच्चों समेत 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए। बचाव के दौरान एक पड़ोसी भी घायल हो गया, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रिटायर्ड DSP परिवार समेत घर में रह रहे थे। हादसे के वक्त घर में कुल 10 लोग थे। इस बीच मकान के एक कमरे के लैंप में शॉर्ट सर्किट के जरिए आग लगी, जो तेजी से घर के दूसरे कमरों में फैल गई।
यह भी पढ़ें:- शाहजहांपुर सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत, छत्तीसगढ़ में 7 की गई जान, पढ़ें पूरी खबर
पुलिस ने बताया कि दम घुटने और धुएं के कारण 6 लोगों की मौत हुई है, उनकी पहचान अवतार कृष्ण (उम्र 81 साल), बरखा रैना (उम्र 25 साल), गंगा भगत (उम्र 17 साल), दानिश भगत (उम्र 15 साल), अदविक रैना (उम्र 4 साल) और तकाश रैना (उम्र 3 साल) के रूप में हुई है। वहीं अरुण कुमार (उम्र 69 साल), स्वर्णा (उम्र 61 साल), नीतू देवी (उम्र 40 साल) और केवल कृष्ण का कठुआ के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सरकारी अस्पताल के प्रिंसिपल एसके अत्री ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना हुई है। DSP सिंतबर, अक्टूबर के महीने में रिटायर्ड हुए थे। इसके बाद वे कठुआ में रहने के लिए किराए के घर में रहने आए थे। (Kathua Fire Accident)
उत्तरप्रदेश में 5 लोगों की हुई मौत
उन्होंने कहा कि रिटायर्ड DSP के अलावा पत्नी, बेटी, बेटा और और बेटी का बेटा शामिल है। साथ में भाभी के दो बच्चों की भी मौत हो गई है। रिटायर्ड DSP को बचाने आए एक पड़ोसी भी घायल हुआ है। इधर, उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण हादसा हुआ है, जहां मदनापुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 2 मासूम समेत 5 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में रियासत अली का परिवार सवार था, जो शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहा था। हादसे में रियासत अली, उसकी पत्नी आमना बेगम और गुड़िया की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एटा के सिकेरा थाना क्षेत्र के रहने वाली अन्नू और उसकी बेटी की भी मौत हुई है। (Kathua Fire Accident)